Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

प्रदेश की सबसे हाईटैक पुलिस चौकी सलकनपुर में लापरवाही, कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

रेहटी। प्रदेश की सबसे हाईटैक पुलिस चौकियोें में से एक सलकनपुर पुलिस चौकी में लगातार लापरवाही सामने आ रही है। सबसेे बड़ी लापरवाही पिछले दिनों सामने आईं। पुलिस चौकी केे ठीक सामने एक दुकान में आग लगा दी गई। हालांकि पुलिस ने आरोेपी को पकड़कर अपनी पीठ तो थपथपा ली है, लेेकिन पुलिस चौकी के सामने ही इतनी बड़ी घटना हो गई और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली कोे लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि पुलिस की रात्रि गश्त कैसे होती है।
सीहोर जिले की रेहटी तहसील स्थित पुलिस चौकी सलकनपुर प्रदेश की सबसे हाईटैक पुलिस चौकी है। यहां पर आधुनिक सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए हैं तो वहीं यहां का भवन भी सबसे भव्य भवनों में सेे एक है। सलकनपुर में आए दिन व्हीव्हीआईपी का मूवमेंट भी रहता है। इसके बाद भी यहां केे स्टॉफ की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। सलकनपुर पुलिस चौकी में प्रभारी की जिम्मेदारी एएसआई भवानी सिंह सिकरवार को सौंपी गई है, जो यहां पर बेहतर परफार्मेंस नहीं कर पा रहे हैं। इनके कारण रेहटी थाना पुलिस की किरकिरी भी हो रही है। सलकनपुर में जहां अवकाश के दिनोें में भारी संख्या मेें श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, वहीं यहां पर अधिकारियोें सहित कई व्हीव्हीआईपी भी आना-जाना करते हैं।
प्रभारी की लापरवाही व्यापारी कोे पड़ी भारी-
पुलिस चौकी के ठीक सामने एक व्यापारी की दुकान में आग लगा दी गई औैर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आगजनी के कारण व्यापारी कोे लाखों रूपए का नुकसान भी हुआ है। पुलिस रात्रि गश्ती का दावा भी करती है, लेेकिन यहां पर सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं। सलकनपुर में आनेे वाले भक्तोें के साथ भी घटनाएं हो रही हैं। इसी के साथ यहां पर अपराधों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। ऐसे में पुलिस की लापरवाही एवं कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Jak odpustit urážku: 7 kroků k tomu, jak se Jak vařit kávu v turboautomatu: Tajemství dokonalé Jak zasadit hortenzie na podzim: výběr Jak vybrat správný obojek pro psa: klíčové parametry pro pohodlí