Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

दिन में रैकी करते थे और रात में गोदाम की टीन हटाकर सोयाबीन की चोरी करते थे, अब पकड़ाए

- भैरूंदा पुलिस ने सोयाबीन चोरी के दो मामलों का किया खुलासा, मिला एक लाख रूपए का सोयाबीन

सीहोर। जिले की भैरूंदा पुलिस ने सोयाबीन चोरी के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करके आरोपियों को पकड़ने के साथ ही चोरी गए करीब एक लाख रूपए के सोयाबीन को भी जप्त किया है। भैरूंदा पुलिस ने यह खुलासा चोरी की घटना के 48 घंटों के भीतर कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में कुल 7 आरोपियों को पकड़कर इनसे चोरी गए सोयाबीन को भी जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर 2023 को फरियादी महेश पिता गेंदालाल खंडेलवाल उम्र 57 साल निवासी गोपालपुर ने भैरूंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गोदाम मंडी प्रांगण भैरूंदा में वे अनाज की खरीदी-ब्रिकी करते हैं। 6 अक्टूबर को सुबह मंडी में उनका मुनीम विशाल सफाई करने गया, तब पता चला कि गोदाम की दीवार में छेद है और आसपास सोयाबीन की खाली बोरियां मिली। इसके बाद जांच-पड़ताल की तोे सोयाबीन की बोरियां कम पाई गई। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 787/23 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण पंजीबंद्ध किया। एक अन्य रिपोर्ट 21 नवंबर 23 को फरियादी रोहित देवीसिह पंवार उम्र 28 साल निवासी स्वप्न सिटी भैरूंदा ने भी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मंडी में अनाज खरीदने का व्यापार करते हैं। वे अपना अनाज मंडी प्रांगण में अपने बने हुए टीनसेट के अंदर रखतेे हैं। उनके टीन सेट की चादर भी निकली हुई मिली। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 800/23 धारा 457,380.भादवि का प्रकरण पजीबद्ध किया। इन चोरियोें की घटना को लेकर एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने जांच शुरू की तो कई तथ्य सामने आए।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम-
भैरूंदा पुलिस ने इन चोरी के मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने अपने मुुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। मौके से पीएसटीएन डाटा व सायबर सेल सीहोर की मदद भी ली गई। मोबाइल नंबर भी खंगाले गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कृषि मंडी प्रांगण के आपपास, बाहर, नीलकंड रोड सहित अन्य स्थानों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए। यहां से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। पुलिस के खुफिया तंत्र ने भी पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने में देरी नहीं की। पुलिस पूछताछ मेें सामने आया कि आरोपी लाड़कुई क्षेत्र से भैरूंदा में आकर दिन के समय रैकी करते थे। भैरूंदा में ही शाम के समय सरकारी अस्पताल के आसपास समय व्यतीत करते थे और रात्रि 12 बजे के बाद सभी एकत्रित होकर कृषि गल्ला मंडी के पीछे पहुंचकर अनाज के टीनसेट की दीवार तोड़कर या तीन सेट में उपर की चादर हटाकर एक या दो व्यक्ति अंदर घुसकर सोयाबीन के कट्टे अपने साथियों को निकालकर देते थे। सरकारी अस्पताल भैरूंदा में चोरी किया गया सोयाबीन अनाज एकत्रित करके अपने साथी का लोडिंग ऑटो द्धारा चोरी का माल भरकर लाड़कुई वापस चले जाते थे। जहां सभी आरोपी मिलकर चोरी का माल आपस में बांट लेते थे। लोडिंग ऑटो वाले कोे भी किराए के बदले चोरी की सोयाबीन की कट्टी दे देते थे। पुलिस ने दो चोरियों के मामले में 7 आरोपियों को गिरफतार किया है और इनके पास से कुल मशरूका 1 लाख रूपए का एवं घटना में उपयोग किया गया एक लोडिंग आटो व दो मोटरसाइकिल भी जप्त की गई।
ये हैं आरोपी, जिन्होेंने दिया चोरी की घटना को अंजाम-
रितिक बनवारी पिता रामभरोस उम्र 22 साल निवासी सुनेड, धीरज पिता बलब सिंह भल्लावी उम्र 23 साल निवासी भिलाई, पवन पिता देवकरण वर्मा उम्र 20 साल निवासी सुनेड, पवन मीणा पिता रामनिवास उम्र 19 साल निवासी लाड़कुई, राहुल पिता शांतिदलाल बनवारी उम्र 22 साल निवासी लाड़कुई, विनोद पिता रामबगस उम्र 31 साल निवासी लाड़कुई, धर्मेंद्र पिता वीरसिंह मीणा उम्र 32 साल निवासी लाड़कुई सहित प्रकरण में चोरी हुए 27 बोरी सोयाबीन कीमत करीब 55 हजार एवं एक अन्य प्रकरण में एफआईआर पंजीबद्ध होने के 48 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया सोयाबीन 10 क्विंटल कीमत करीब 45 इजार रूपए बरामद किया गया। इस कार्रवाई में उनि श्याम कुमार सुयवंशी, धर्मेंद्र सिंह, पवन वाडिया, आनंद, दीपक जाटव, राजीव, रामकैलाश दांगी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button