ज्योतिष से आने वाले समय की पूर्व योजना बनाई जा सकती है: पंडित गणेश शर्मा
- विक्रम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन का आयोजन

सीहोर। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में विगत दिवस अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन का आयोजन हुआ। इस आयोजन में महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ ज्योति विज्ञान वेद अध्ययन शाला पूर्णश्री, फाऊंडेशन, उपजेन शंखोअर शोध संस्थान ने भी अपनी सहभागिता निभाई। महाधिवेशन में कई ज्योतिषाचार्यों को भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान सीहोर के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य, ज्योतिष पदम भूषण से सम्मानित स्वर्ण पदक प्राप्त डा. पं. गणेश शर्मा को भी आमंत्रित किया गया। इस दौरान पंडित गणेश शर्मा द्वारा ज्योतिष विषय पर अपना उद्बोधन भी दिया गया। पं. श्री शर्मा ने ज्योतिष के बारे में बताते हुए कहा कि ज्योतिष ऐसा विज्ञान है, जिसके माध्यम से आने वाले समय की पूर्व योजना बनाई जा सकती है। उन्होंने राहु-केतु के दशा परिवर्तन के बारे में बताते हुए कहा कि वर्ष 2024 तक देश में कई राजनीतिक घटनाएं होंगी, जो कि जनमानस को अचंभित करने वाली होंगी। यहां बता दें कि पंडित गणेश शर्मा देश-विदेश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलनों में ज्योतिष विषय पर व्याख्यान देने के लिए पहुंचते हैं। वे कई अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष मंचों पर भी सम्मानित हो चुके हैं। ज्योतिष की प्रमुख उपाधियों से सम्मानित हो चुके पंडित गणेश शर्मा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख ज्योतिषाचार्यों में शामिल है। उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के संरक्षक मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव हैं। इस अवसर पर अखिलेश पांडे कुलपति विक्रम विवि, डा. सर्वेश्वर शर्मा ज्योतिष विभाग विकम विवि, कृपाराम उपाध्याय भोपाल, डा. भगवती राजपुरोहित, श्रीराम तिवारी विक्रम विवि उज्जैन सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।