गर्मी के बीच गिरा पानी, मंडी में रखी उपज भीगी
दिनभर आसमान में छाए रहे बादल हवा आंधी के साथ 10 मिनट हुई तेज बारिश
सीहोर। गर्मी के मौसम के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। सोमवार की शाम अचानक करीब 10 मिनट तक तेज बारिश होने से खेतों में रखी गेहूं की फसल जहां भीग गई। वहीं मंडी में रखी व्यापारियों की उपज भी भीग गई। समर्थन मूल्य केंद्रों पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रािलयों की उपज को किसान तिरपाल से ढंकते हुए देखे गए। बारिश से वातावरण में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन-चार दिन बाद फिर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। सोमवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादलों का डेरा रहा, लेकिन शाम को अचानक मौसम बदला और काले घने बादल छा गए। शाम करीब 4 बजे कुछ देर झमाझम बारिश हुई। बारिश के बीच हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक घुल गई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इछावर, श्यामपुर, दोराहा के आसपास कई रिमझिम तो कहीं तेज बारिश का दौर चला। अचानक हुई बारिश ने किसानों की परेशान बढ़ा दी है। पानी गिरने से कृिष उपज मंडी सीहोर में खुले रखी व्यापारियों की उपज भीग गई। इसके अलावा समर्थन मूल्य केंद्रों पर किसानों की गेहूं से भरी ट्रालियां भी भीग गईं। इस दौरान किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों को तिरपाल से ढंकते हुए नजर आएं। सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बादल छाने के साथ ही बारिश और ओले गिरने होने की संभावना है।