नारद जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक परिवर्तन में पत्रकारों की भूमिका एवं चुनौतियां विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

सीहोर। स्थानीय ज्ञानम लायब्रेरी इंग्लिशपुरा सीहोर में श्री नारद जयंती के अवसर पर ’सामाजिक परिवर्तन में पत्रकारों की भूमिका एवं चुनौतियां’ के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ केके नेमा एवं मुख्य वक्ता के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक लोकेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने की। इस मौके पर मुख्य वक्ता लोकेन्द्र सिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र का काफी विस्तार हुआ है। पत्रकारों का दायित्व है कि समाज में सही सूचना पहुंचाने के साथ ही समाज का प्रबोधन भी करें। आद्य पत्रकार नारद जी से प्रेरणा प्राप्त कर समाज कल्याण हेतु पत्रकारिता करें। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र कुमार सेन द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय विनीत दुबे द्वारा कराया गया। इस मौके पर नगर संघ चालक भारत सोनी, वरिष्ठ समाज सेवी अनिल पालीवाल, सुरेश गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी, विनय भटेले सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे। इस अवसर पर पत्रकारों को फूलमाला पहना उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान नवीन सोनी द्वारा सुमधुर गीत की प्रस्तुति देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया।