सीहोर-बुधनी। बिजली की चोरी रोकने एवं मीटरों के साथ छेड़छाड़ करने वालों को सबब सिखाने के लिए मप्र विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद अब विद्युत वितरण कंपनी का अमला सक्रिय है। यही कारण है कि विद्युत वितरण केंद्र बुधनी की टीम ने पिछले करीब 15 दिनों में 45 से अधिक बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज करके 10 लाख से अधिक की राजस्व वसूली भी की है। विद्युत वितरण केंद्र बुधनी की कार्रवाई लगातार जारी भी है।
सीहोर जिला मुख्यालय सहित जिले के बुधनी, रेहटी क्षेत्र में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। लोग जहां बिजली चोरी करके अपने घरों को रोशन कर रहे हैं तो वहीं वे मीटरों के साथ छेड़छाड़ करके विद्युत वितरण कंपनी को भी राजस्व का चूना लगा रहे हैं। बुधनी, रेहटी में तो उपभोक्ताओं से कंपनी की करोड़ों की राजस्व वसूली भी अटकी हुई है। अब विद्युत वितरण केंद्र बुधनी द्वारा इसको लेकर सख्ती की गई है और लगातार बिजली चोरी एवं मीटरों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बुधनी केंद्र की टीम लगातार लोगों के घरों पर छापामार कार्रवाई करके उनकी करतूतों को भी उजागर कर रही है।
यहां की टीम ने कार्रवाई-
विद्युत वितरण केंद्र बुधनी की टीम द्वारा पिछले करीब 15 दिनों में 45 से अधिक बिजली चोरी एवं मीटर से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बुधनी नगर के छःघरा में गत दिवस विभागीय दल द्वारा मीटर के साथ छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते पाए जाने पर मीटर जप्त किया गया। इसके अलावा बुधनी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीम ने पहुंचकर बिजली चोरी के प्रकरण बनाए और उन पर 10.87 लाख रूपए का जुर्माना भी ठोका। साथ ही न्यायालयीन प्रकरण बनाकर न्यायालय बुधनी में दर्ज कराया गया है।
बिजली कर्मियों से दुर्व्यवहार और मारपीट पर होगी एफआईआर-
बिजली के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरंत एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, दुर्व्यवहार किया जा रहा है। चूंकि ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी- कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने मैदानी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें।
इनका कहना है-
बिजली चोरी एवं मीटरों से छेड़छाड़ करने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों को लेकर विभागीय अधिकारियों के निर्देश भी हैं। अब विभागीय दल द्वारा लगातार बिजली चोरी एवं मीटरों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ न्यायालयीन प्रकरण भी दर्ज कराए जा रहे हैं।
– एमडी उइके, सहायक प्रबंधक, विद्युत वितरण केंद्र बुधनी, जिला-सीहोर