Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

मेडिकल उपकरण व सामग्री प्रदान करने पर कलेक्टर ने किया ट्राइडेंट ग्रुप का सम्मान

कलेक्टर ने सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण,  मरीजों को बेहतर सेवाएं देने के दिए निर्देश

सीहोर। नवनिर्मित सिविल अस्पताल बुदनी को ट्राइडेंट ग्रुप द्वारा 20 लाख रूपए लागत के मेडिकल उपकरण एवं अन्य जरूरी सामग्री प्रदान की गई। इस सेवाभावी एवं सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह द्वारा ट्राइडेंट के प्रबंधक नितिन मल्होत्रा सहित अन्य प्रबंधकीय अधिकारियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा सिविल अस्पताल को प्रदान किए गए इन मेडिकल उपकरणों का लाभ यहां आने वाले मरीजों को प्राप्त होगा। इस अवसर पर एसडीएम राधेश्याम बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामहित कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अस्पताल को प्रदान की गई सामग्री – 
ट्राइडेंट समूह द्वारा प्रदान की गई सामग्री में एनआरसी यूनिट में 11 बैड, 350 लीटर का 1 फ्रीज, 2 एलसीडी, 42 इंर्च टीवी, 3 एसी, 1 फोटो कॉपी मशीन, 10 रिवॉल्विंग चेयर, 7 स्टील बैंच, 4 प्रिंटर, 16 कैमरे, 350 बेडशीट, 02 लेबर टेबल, 02 ओटी टेबल, 01 स्क्रेप वॉशर मशीन, 04 कंप्यूटर सेट सहित अन्य जरूरी सामग्री शामिल है।
कलेक्टर ने अस्पताल का किया निरीक्षण – 
कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सिविल अस्पताल का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी कक्ष, लेबर रूम, एनआरसी, दवा वितरण केन्द्र, कोल्ड चैन, टीकाकरण कक्ष, ओटी, पीपीओटी सहित अन्य यूनिट का सघन निरीक्षण कर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा अस्पताल का रिकार्ड संधारण भी देखा गया। कलेक्टर ने सिविल अस्पताल में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण सेवाएं आम नागरिकों एवं मरीजों को उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हितग्राही मूलक योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने सभी चिकित्सकों एवं अस्पताल स्टॉफ को निर्देश दिए कि अपने ड्यूटी समय पर उपलब्ध रहे तथा अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button