Newsआष्टाइछावरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कुबेरेश्वरधाम : 8 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए कुंभ की तर्ज पर इंतजाम

तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम और सीएसपी

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 14 जुलाई से होने वाले आठ दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन और विठलेश सेवा समिति के द्वारा कुंभ की तर्ज पर इंतजाम किया गया है। तैयारियों का निरीक्षण करने बुधवार की शाम को पहुंचे एसडीएम तन्मय वर्मा और सीएसपी निरंजन राजपूत आदि अन्य अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट की और कथा स्थल, भोजन शाला, धर्मशाला और यहां पर आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के ठहराने आदि के इंतजाम को देखा। इससे पहले जिला प्रशासन ने विठलेश सेवा समिति के सहयोग से ऐतिहासिक रुद्राक्ष महोत्सव और कांवड यात्रा आदि में कुंभ की तर्ज पर व्यवस्था कर सफलता पूर्ण आयोजन सफल कराए है।
यहां पर आए अधिकारियों को विठलेश सेवा समिति के प्रबंधक समीर शुक्ला सहित अन्य ने तैयारियों की जानकारी दी और जिला प्रशासन से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि पर चर्चा की। समिति के द्वारा लोक निर्माण विभाग, जनपद, नगर पालिका, पुलिस अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग आदि को पत्र प्रदान कर व्यवस्था के बारे में अवगत किया है। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सैकड़ों पुलिस के जवान के साथ समिति के सेवकों की व्यवस्था की जाना है। इसके अलावा  विद्युत विभाग से 24 घंटे निरंतर विद्युत आपूर्ति और प्रकाश आदि की व्यवस्था में पत्र जारी किए है।
निरीक्षण के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि धाम पर जिला प्रशासन के अलावा, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, समाज के नागरिक, क्लब आदि के द्वारा सफल आयोजन होते आए है। समिति ने यहां पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था के लिए आधुनिक रसोई है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पेयजल के लिए बनाए गए पानी के टैंकर और महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी की कमी न आए तथा पानी व्यर्थ न हो। उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था के लिए तैनात कर्मचारी ड्यूटी पर पूरे समय उपस्थित रहे। इसी तरह उन्होंने शौचालय, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को भी देखा और निर्देश दिए कि कथा स्थल पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। जिस सेवक को काम दिया गया है, उनसे सतत संपर्क करके सफाई का कार्य निरन्तर कराया जाए और उसके अलावा जो भी सेवा कार्य उसको सौंपा गया है, पूरी सेवा भाव से पूर्ण करे।  पंडित श्री मिश्रा ने श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले अस्थाई अस्पताल का भी निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात डाक्टर तथा दवाओं की पूरे समय उपलब्धता बनी रहे। अस्थाई अस्पताल में आने वाले श्रद्धालुओं का बेहतर उपचार किया जाए। नगरपालिका अधिकारी से कार्यक्रम स्थल पर चिन्हित किए गए। स्थानों पर अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड 24 घंटे उपलब्ध रहे। पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी 24 घंटे उपस्थित रहे। किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत कार्रवाई करें। इसी प्रकार यातायात की व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को पूरे समय यातायात सुगम बनाए रखने आदि पर चर्चा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button