Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमनोरंजनरेहटीविशेषसीहोर

अंबानी परिवार की शादी में हो गया ये विवाद, हुई यहां शिकायत

सीहोर। देश के सबसे बड़े उद्योगपति एवं सबसे धनाट्य व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में एक विवाद भी सामने आया। इस विवाद की आग सीहोर जिले तक भी फेल गई। सीहोर जिले के भैरूंदा एसडीएम एवं थाने में इस मामले को लेकर शिकायत भी हुई है। दरअसल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी संगिनी राधिका शादी समारोह के एक कार्यक्रम के दौरान गरबा लेकर डांस कर रहे थे। इस गरबा डांस में राधिका ने जो कपड़े पहने हुए हैं उसमें नीचे की तरफ भगवान श्रीकृष्ण के प्रिंट का डिजाइन बना हुआ है। राधिका ने इस दौरान लहंगा पहना हुआ है तो वही अनंत अंबानी ने कुर्ता पाजयामा के ऊपर जोकिट पहनी है। दोनों हाथों में गरबा लेकर डांस कर रहे हैं। राधिका के लहंगे में जो भगवान श्रीकृष्ण की डिजाइन बनी हुई है वह नीचे की तरफ है। इसको लेकर सीहोर जिले के भैरूंदा में सनातनी धर्मियों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी को सौंपा है, जिसमें कहा है कि मुकेश अंबानी की पुत्रवधू ने जो लहंगा पहना है उसमें भगवान श्रीनाथ की जो छवि है उसका हम विरोध करते हैं। शिकायती आवेदन में यह भी कहा है कि इस मामले को लेकर उचित कार्यवाही की जाए, साथ ही इस कृत्य के लिए अंबानी परिवार मंदिर में जाकर भगवान के सामने नतमस्तक होकर माफी मांगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button