आमजन के राजस्व संबंधी कामों का समय सीमा में निराकरण हो: राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा
राजस्व मंत्री ने बुधनी में बैठक आयोजित कर राजस्व महा अभियान के संबंध में अधिकारियों को दिए निर्देश
सीहोर। प्रदेश के साथ ही जिले में 18 जुलाई से राजस्व महाअभियान 2.0 फिर शुरु हो गया है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बुधनी में बैठक आयोजित कर इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पूर्व सांसद श्री रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल तथा तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित राजस्व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व न्यायालयों (आरसीएमएस) में समय सीमा में लंबित नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पटवारी अपने-अपने हलके में रहे और अभियान के तहत समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने अभियान में अभिलेख दुरुस्ती के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी अन्य सुविधाओं से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि आमजन राजस्व अभियान से जुड़े इसके लिए अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि राजस्व महाअभियान 2.0 महत्वपूर्ण है। इसमें अच्छा काम करने वालों की सराहना होगी और कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा है कि राजस्व संबंधी सभी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। खसरा एवं नक्शा में एकरूपता नहीं होने से कृषकों को समस्याओ का सामना करना पड़ता है। किसानों की इन समस्याओं का अभियान के तहत निराकरण करें।