Newsमध्य प्रदेशसीहोर

Sehore News : पत्रकार नितिन जौहरी बने मीडिया संघ के जिलाध्यक्ष

संघ के एक दिवसीय अधिवेशन में सम्मिलित हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकारगण

सीहोर। पत्रकारों के हित में सक्रिय जिला मीडिया संघ का एक दिवसीय अधिवेशन स्थानीय गीता भवन के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश मीडिया संघ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राय तथा वरिष्ठ संरक्षक के.जी.बैरागी ने समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर सर्व सम्मिति के साथ उपस्थित सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार नितिन जौहरी को जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनित किया।
अधिवेशन में जिले के वरिष्ठ पत्रकारगण भी उपस्थित हुए। उन्होने मीडिया संघ के सदस्यों को पत्रकारिता प्रबंधन के तत्व समझाऐ एवं अपना कुशल मार्गदर्शन दिया। वरिष्ठ पत्रकार कूलदीप सारस्वत, जुगल पटेल, प्रदीप समाधिया, ए.आर.शेख मुन्शी, आशीष गुप्ता ने अधिवेशन के दौरान उपस्थित युवा पत्रकारों को अपना प्रेरक मार्गदर्शन प्रदान किया। अधिवेशन के दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संघ के संरक्षक के.जी.बैरागी ने नये जिलाध्यक्ष के रूप में पत्रकार नितिन जौहरी का नाम प्रस्तावित किया। जिसका मीडिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र राय सहित समस्त सदस्यों एवं उपस्थित पत्रकारों ने अपनी सहमति प्रदान की। इस अवसर पर यह तय हुआ कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार मध्य प्रदेश मीडिया संघ के मार्गदर्शक मण्डल में शामिल रहकर समय-समय पर उनसे चाहा गया मार्गदर्शन प्रदान करेगें। सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की और कहा कि अब यह समय आ गया है कि सभी पत्रकार और उनके संगठन अपने आपसी मदभेद भुलाकर एक हो जायें और पत्रकारों के हित में समर्पित होकर बेहतर काम की दिशा निर्धारित करें। इस अवसर पर मीडिया संघ के संरक्षक के.जी.बैरागी ने जिले में मीडिया संघ के गठन से आज तक की उपलब्धियों का ब्योरा दिया और पत्रकारों के हित में संघ द्वारा लड़ी गई लड़ाईयों और उनकी सफलता का उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र राय ने कहा कि जिले में मीडिया संघ ही सबसे सक्रिय पत्रकार संगठन के रूप में लगातार कार्य कर रहा है। आने वाले समय में अब मीडिया संघ युवा पत्रकारों को जागरूक करने के लिये माखनलाल पत्रकारिता विश्व विद्यालय के सहयोग से एक मीडिया कार्यशाला का आयोजन भी करेगा। उन्होने जिले के पत्रकारों को आव्हान करते हुए कहा कि मतभेद भुलें और एक हो जाये ताकि हम सभी पत्रकार संगठन जिले में पत्रकारिता का खोया वैभव पुन: वापस जुटा पायें।
इस अवसर पर  मीडिया संघ के सभी सदस्यों ने खुलकर अपने विचार प्रस्तुत किये और एक पत्रकार हितेषी कारगर रणनीति बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर नव मनोनित जिला अध्यक्ष नितिन जौहरी ने मध्य प्रदेश मीडिया संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ जैसे साधारण पत्रकार को इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर संगठन ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह संगठन वास्तव में पत्रकार हितेषी संगठन है। उन्होने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिले का कोई भी पत्रकार मुझसे कभी भी सम्पर्क कर सकता है। हम हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य करते रहेगें और एक सप्ताह के अन्दर नवीन कार्यारिणी का गठन किया जावेगा। एक दिवसीय अधिवेशन में मीडिया संघ के पत्रकारों प्रभावी मार्गदर्शन देने के लिये वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप समाधिया, डॉ.प्रदीप चौहान, कुलदीप सारस्वत, जुगल पटेल, गौतम शाह, कवि छोकर, रूपेश खरे, सूजीत रायकवार, अशोक समाधिया, देवी प्रकाश व्यास, पवन विश्वकर्मा, रजनी राय सहित जिले के लगभग 35 पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Nadciśnienie tętnicze: Eksperci identyfikują ważny błąd zwiększający ryzyko Dlaczego nie warto Dzieci pokochają to: przepis na soczystego kurczaka, który przewyższa nuggetsy Przyczyny zatrzymania wzrostu pomidorów: ukryte problemy i skuteczne rozwiązania Nigdy nie zgadniesz: kobieta z Odessy opowiedziała o trzech cechach Jak rozpoznać, że Burze magnetyczne 24 sierpnia: Co robimy, Myszy zapomną