Sehore… केन्द्रीय राज्यमंत्री व यूपी के राज्यमंत्री के खिलाफ कांग्रेसियों ने थानों में सौंपे ज्ञापन
सीहोर। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ सीहोर जिले में कांग्रेसियों ने अलग-अलग थानों में ज्ञापन सौंपकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। सीहोर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आनंद चौधरी की विशेष उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सीहोर थाना कोतवाली पहुंचकर केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टु एवं उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। रेहटी में युवा कांग्रेस नेता एवं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ सहित वरिष्ठ नेताओं ने रेहटी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। सीहोर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 15 सितम्बर 2024 को केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आंतकी हैं। उनके विरूद्ध ईनाम घोषित होना चाहिए। बिट्टू ने यह भी कहा कि वे हिन्दुस्तानी नहीं है, उन्हें देश से प्रेम नहीं है तथा देश तोड़ने, बम व बारूद, गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटनाग्रस्त करने में उनका हाथ है। राहुल गांधी पर आतंकी होने का ईनाम घोषित होना चाहिए, जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्व. राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनकी दादी स्व. इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रगों में उनका ही रक्त बह रहा है तथा वह सच्चे देश भक्त हैं। उनके प्रति अपशब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग कर उनका अपमान किया गया है। उपरोक्त घटनाक्रम के अनुरूप ही दिनांक 16 सितम्बर 2024 को इंदौर में उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी इस देश का नंबर वन आतंकवादी है, क्योंकि वो इस देश को डिवाईंड एंड रूल, अंग्रेज मर गए औलाद छोड़ गए, ना तो इनका कोई धर्म है, हिन्दुस्तान से इनका कोई लेना-देना नहीं है, हिन्दुस्तान को लुटेरे के रूप में इटली से आए हैं, इसलिए ये नंबर एक आतंकवादी है, उक्त बयान घोर आपत्तिजनक है। रघुराज सिंह द्वारा राहुल गांधी जी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है उनके प्रति अनर्गल बयानबाजी कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है। थाना प्रभारियों से कांग्रेसजनों ने मांग की है कि उक्त दोनों भाजपा नेताओं के अनर्गल बयानबाजी तथा राहुल गांधी का अपमान करने तथा उन्हें आतंकी कहने से हम सभी कांग्रेसजन आहत हुए हैं, इसलिए केन्द्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए तथा उनके विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराकर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। इससे देश को बांटकर देश में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों को सबक मिल सके जो कि न्यायोचित होगा। सीहोर में ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आनंद चौधरी, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर, गणेश तिवारी, शहर अध्यक्ष निशांत वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, नईम नवाब, राजाराम बड़े भाई, रमेश गुप्ता, सुनील दुबे, नारायण प्रसाद शुक्ला, जयंत शाह, डॉ. अनीस खान, रामु चौधरी, आशीष गेहलोत, मजीत अंसारी, इरफानलाला, अरूण राय, नरेन्द्र खंगराले, पंकज शर्मा, प्रदीप सरकार, कपिल गौर, तुलसीराज कुमार राठौर, नवीन सौलंकी, भगवान सिंह, सर्वेश व्यास, सोनू विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा, लक्की सक्सेना, सुयस तोमर, तनिष्क त्यागी, राहुल गोस्वामी, ब्रजेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। रेहटी में विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’, विष्णु ठाकुर, प्रेमनारायण गुप्ता, सुनीत तिवारी, अनिल चौहान, स्वरूप सिंह, मंगल सिंह ठाकुर, अमित अर्जुन सिंह, दुष्यंत मालवीय सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।