Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

भैरूंदा पुलिस की सफलता, लेकिन अभी अधूरी, अब जगी आस, हुआ सम्मान

- दो चोरियों के खुलासे में पुलिस ने बरामद की 25 लाख की नगद राशि, एक आरोपी भी पकड़ाया, 6 अब भी पकड़ से दूर

सीहोर। जिले की भैरूंदा पुलिस ने नगर सहित तहसील की अन्य चोरियों की छानबीन के बीच में भैरूंदा नगर में हुई दो बड़ी चोरियों का खुलासा करने में सफलता पाई है। हालांकि पुलिस की यह सफलता अभी अधूरी ही कहा जाएगी, क्योंकि बड़ी चोरियों के 7 आरोपियों में से पुलिस के हत्थे अभी एक ही आरोपी चढ़ा है। शेष 6 आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम छानबीन कर रही है। एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर एवं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया निलेश अग्रवाल पिता स्वर्गीय भगवानदास अग्रवाल निवासी स्वप्न सिटी भैरुंदा एवं गायत्री मीणा पति रामेश्वर मीणा निवासी स्तुति बिहार कालोनी भैरुंदा ने 7 अगस्त 2024 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घरों में चोरी की घटनाएं हो गईं। इसके बाद पुलिस टीम ने जाकर वहां की जांच-पड़ताल की। इसके बाद पुलिस टीम लगातार चोरियों के खुलासे को लेकर तहकीकात करती रही। लंबे समय तक पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए नीमच एवं नीमच से लगे क्षेत्र व राजस्थान में भी डेरा डाले रखा। आरोपियों की तलाश के लिए हर पहलू पर छानबीन की। इस दौरान पुलिस टीम चोरियों के आरोपियों में से एक आरोपी कुंदन भावर पिता राजमल भावर उम्र 28 साल निवासी ग्राम ऋतुराज थाना थांदला जिला झाबुआ को पकड़ने में सफल रही। पुलिस को आरोपी के पास से 24 लाख 80 हजार रूपए नकद भी मिले हैं। एक अन्य चोरी के मामले में भी 20 हजार रूपए की राशि बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस को कई अन्य सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस तहसील क्षेत्र की अन्य चोरियों के मामले में भी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस खुलासे के बाद अब फरियादियों को भी आस जगी है कि उनकी चोरियों के खुलासे भी जल्द होंगे।

नगदी सहित सोना-चांदी के जेवरात पर भी किया था हाथ साफ-

07 अगस्त 2024 को फरियादी निलेश अग्रवाल पिता स्व भगवानदास अग्रवाल निवासी स्वप्न सिटी भैरुंदा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6-7 अगस्त की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरे में रखा लाकर चुराकर ले गए, जिसमें नगदी सहित सोना-चांदी के जेवरात रखे थे। इसी तरह गायत्री मीणा पति रामेश्वर मीणा उम्र 42 साल निवासी स्तुति बिहार कालोनी भैरुंदा ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6-7 अगस्त की दरमियानी रात घर का ताला तोड़कर सोकेस में रखे नगद 60 हजार रुपए, एक मंगलसूत्र व चांदी की पायल, सिक्के सहित कुल मशरूका 70 हजार रूपए का चोरी हो गया है। फरियादियों की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 379/24 धारा 331(4), 305ए बीएनएस व अपराध क्र0 381/24 धारा 331(4),305ए बीएनएस का कायम कर इसकी जांच शुरू की गई।

एसपी ने दिए निर्देश, टीम बनाकर शुरू की छानबीन –
चोरियों की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भैरुंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार चोरी गए मशरुका एवं आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। थाना प्रभारी खुद भी लगातार जांच में जुटे रहे। इस दौरान मुखबिर की सूचना, सीसीटीवी कैमरे एवं तकनीकी मदद से अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी की, जिसमें संदेही कुंदन भावर पिता राजमल भावर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम ऋतुराज कालोनी थाना थांदला जिला झाबुआ को माननखेड़ा नीमच रोड पर पकड़कर पूछताछ की, जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथी कमल बाछड़ा पिता बगदीराम बाछड़ा निवासी पिपलिया रुंडी जिला नीमच, श्रीराम मालवीय, नीलेश निवासी हाट पिपलिया जिला नीमच, राहुल बाछड़ा, अभिषेक बाछड़ा निवासी ग्राम चंडोनी जिला नीमच एवं रवि बाछड़ा निवासी किशनपुर जिला नीमच के साथ अभिषेक बाछडा की स्वीफ्ट कार से आकर 6-7 अगस्त की दरमियानी रात में उक्त दोनों चोरियां करना स्वीकार किया। आरोपी कुंदन भावर के कब्जे से स्वप्न सिटी में हुई चोरी जिसमें सोना-चांदी के जेवरात व नगदी रुपए में से 24 लाख 80 हजार व स्तुति बिहार कालोनी के मकान से चोरी किए मशरुका 60 हजार रुपए नगदी में से 20 हजार रुपए जप्त किए गए। आरोपी कुंदन भावर को गिरफ्तार कर लिया गया एवं घटना के अन्य 6 आरोपियों की तलाश की जा रही है।

घटनास्थल की रैकी की, फिर कर ली चोरी –
आरोपियों में से एक आरोपी कुंदन भावर जो कि पेशे से ट्रक ड्रायवर है, उसने रिश्तेदार कमल बाछड़ा के साथ मिलकर नीमच से लखनादौन लाईन पर ट्रक चलाने के दौरान घटना के करीब डेढ़ माह पूर्व घटनास्थल की रैकी की थी एवं रैकी पश्चात अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया गया था। इस कार्रवाई में एसआई राजेश यादव, दिनेश जाट, योगेश कटारे, आनंद गुर्जर, दीपक जाटव, कपिल जाट, पुष्पेन्द्र, आशीष एवं साइवर सेल टीम सीहोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चोरी के खुलासों पर नगरवासियों ने किया पुलिस का सम्मान-
भैरूंदा नगर के स्वप्नसिटी एवं स्तुति बिहार कालोनी में हुई बड़ी चोरियों का खुलासा करने वाली भैरूंदा पुलिस का स्वप्नसिटी, स्तुति बिहार कॉलोनी के रहवासियों सहित नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा सम्मान भी किया गया। चोरी के खुलासे के अगले दिन बड़ी संख्या में लोग मिठाई एवं फूलमाला लेकर थाना परिसर पहुंचे एवं यहां पर एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। इस दौरान फूलमाला पहनाकर मिठाई भी खिलाई गई। इस अवसर पर पुलिस टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button