Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

घोषणाएं हुई, लेकिन नहीं बन सके पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून, अब इनकी सख्ती जरूरतः जैन

नेशनल मीडिया फाउंडेशन का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों की हुई घोषणा

सीहोर। पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर कानून बनाने के वायदों के बाद भी अब तक पत्रकारों के हित में सुरक्षा कानून नहीं बनाए गए हैं। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कई बाद इसकी घोषणा की, लेकिन इस पर अमल नहीं किया। पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्याएं हो रही हैं, धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद भी प्रदेश में पत्रकार विकट परिस्थितियों में निरंतर जनहित में काम कर रहे हैं। नेशनल मीडिया फाउंडेशन पूरे देश में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाने की मांग सरकार से कर रहा है। ये बातें रविवार को सीहोर के यशराज गार्डन में आयोजित नेशनल मीडिया फाउंडेशन के जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल मीडिया फाउंडेशन के नेशनल अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में सम्मिलित हुए पत्रकारों को जिले के वरिष्ठ पत्रकार आनंद गांधी, केजी बैरागी, शेलेष तिवारी ने भी अपना मार्गदर्शन दिया। भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंडित महेश दुबे के सानिध्य में नेशनल मीडिया फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेष पटेल, महासचिव भूपेंद्र निगम, प्रदेश सचिव सिमरन उपाध्याय, प्रदेश सह सचिव आशा गोस्वामी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान देश, प्रदेश एवं जिले के समस्त दिवंगत हो चुके पत्रकार बंधुओं को श्रद्धांजलि दी गई। नेशनल मीडिया फाउंडेशन के सीहोर जिला अध्यक्ष राजेंद्र नागर एवं आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल ने अतिथियों और मुख्य वक्ताओं का फूल मालाएं पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत, सम्मान किया। इस दौरान जिलेभर से पहुंचे पत्रकारों सहित मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों ने भी अपना परिचय दिया।

इन पत्रकारों को मिली जिम्मेदारी –
नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन की सहमति से प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेष पटेल द्वारा जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर की अनुशंसा से जिला उपाध्यक्ष पत्रकार भंवरलाल पाटिल श्यामपुर, जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन सोनी बुधनी, जिला उपाध्यक्ष कमल पांचाल आष्टा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश नागर इछावर को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला सचिव पवन विश्वकर्मा, जिला मंत्री नरेश मेवाड़ा, जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार नितेश योगी को नियुक्त किया गया। ब्लाक अध्यक्षों में श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष पत्रकार रवि पुष्पद, आष्टा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष गुणवान, इछावर ब्लॉक अध्यक्ष जलील खान, सिद्दीकगंज ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चौहान, बुधनी ब्लाक अध्यक्ष पत्रकार कम्यूम अहमद, सीहोर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश मालवीय को नियुक्त किया गया है। इस दौरान पत्रकार आशीष गुप्ता, शेख मुंशी, पुरूषोत्तम मीणा, श्याम सोनकर, हेमंत त्रिपाठी, जसपाल गोस्वामी, रामबाबू वर्मा, ओम प्राकश मुकाती, शिवराज सिंह, संतोष गोयल, महेश शर्मा, विंदा विश्वकर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, विनय चौहान, नौशाद खान, धमेंद्र राठौर सहित बड़ी संख्या में श्यामपुर, सीहोर, इछावर, आष्टा, बिलकिसगंज, रेहटी, बुधनी सहित ग्रामीण अंचलों के पत्रकार सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Chuť dětství Letní sázení 3 lžíce: Zářivá okna bez skla - nejlepší jednoduchý