सीहोर। जिले के बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की आचार संहिता के बीच यहां पर भाजपा, कांग्रेस के टिकट के दावेदारों की भी धड़कनें बढ़ने लगी हैं। 25 अक्टूबर को नामांकन की अंतिम तारीख है। इससे पहले यहां पर प्रत्याशियों की घोषणा होना है, लेकिन अब तक भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य किसी भी दल ने यहां से अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इधर बुधनी विधानसभा के उपचुनाव में टिकट के प्रबल दावेदारों में से एक पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के प्रचार रथ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस फोटो से जहां भाजपा में बवाल मच गया तो वहीं बुधनी से टिकट के अन्य दावेदारों की धड़कनें भी तेज हो गईं। फोटो को लेकर कोई भी नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।
बुधनी विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावशील होते ही जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है। प्रशासन लगातार तैयारियों को लेकर कवायद में जुटा हुआ है तो वहीं भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के दावेदार भी अंदर ही अंदर अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। वे खुलकर तो मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन वे जहां अपना टिकट पक्का करवाने के लिए भोपाल, दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं तो वहीं क्षेत्र में भी सक्रियता दिखा रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस से टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन बाजी मारता है।
पूर्व सांसद के प्रचार रथ का हुआ फोटो वायरल-
बुधनी विधानसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा से प्रबल दावेदारों में से एक पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव का नाम टिकट के लिए पहले नंबर पर चल रहा है। उनके साथ ही कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता आसाराम यादव, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद भैरूंदा के अध्यक्ष मारूति शिशिर के नामों की भी चर्चा है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा इसका पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जा चुका है। अब दिल्ली से नाम की घोषणा होना है, लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गया है, जिसमें रमाकांत भार्गव को अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर दिखाते हुए उनका प्रचार रथ भी तैयार हो गया है। इसमें उन्हें अधिकृत प्रत्याशी बताया है और उनके लिए भाजपा की तरफ से वोट भी मांगे जा रहे हैं। यह फोटो प्रचार रथ का दिखाई दे रहा है। इस फोटो के वायरल होने के बाद जहां भाजपा में बवाल मचा हुआ है तो वहीं यह फोटो राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि कोई भी नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है।
दावेदारों की भोपाल, दिल्ली दौड़ जारी-
भाजपा, कांग्रेस से टिकट के दावेदार अपनी टिकट पक्की कराने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। वे भोपाल और दिल्ली की लगातार दौड़ लगा रहे हैं। अपने राजनीतिक आकाओं के पास भी पहुंच रहे हैं। भाजपा से प्रबल दावेदारों में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता आसाराम यादव, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद भैरूंदा के अध्यक्ष मारूति शिशिर हैं तो वहीं कांग्रेस से युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ की प्रबल दावेदारी है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल सहित अन्य नेताओं के नामों की भी चर्चा है।
पहले दिन एक भी अभ्यर्थी ने जमा नहीं किया नाम निर्देशन पत्र
बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने के प्रथम दिन 18 अक्टूबर 2024 को किसी एक भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। मतदान 13 नवम्बर 2024 को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।