स्किन प्रॉब्लम को जड़ से खत्म कर देगी फिटकरी
फिटकरी का इस्तेमाल घरेलू कामों के लिए अक्सर किया जाता है। इसके अलावा इसमें मौजूद औषधीय गुण कई शारीरिक परेशानियों को दूर करने के लिए प्रभावी माने जाते हैं। हालांकि, इन सब के अलावा यह त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं। छोटी-छोटी कई स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए देसी नुस्खों की तरह इसका इस्तेमाल किया जाता है। कई महिलाएं इसे अपने स्किन केयर रूटीन में अलग-अलग तरीके से शामिल करती हैं। इससे आप रूखी और बेजान त्वचा को ठीक कर सकती हैं।
दादी-नानी के समय से ही फिटकरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, समय के साथ महिलाएं केमिकल युक्त चीजों पर अधिक निर्भर रहने लगी हैं, ऐसे में उन्हें इन छोटे-छोटे घरेलू नुस्खों के बारे में पता नहीं होता। आप ने अभी तक फिटकरी के प्रभावी गुणों के बारे में नहीं जाना है, तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे। इसके सही इस्तेमाल से आप मुंहासों से लेकर फटी एड़ियों तक की समस्या को कुछ ही दिनों में ठीक कर सकती हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन को इंफेक्शन और कई परेशानियों से बचाते हैं।
कटी-फटी त्वचा को करें ठीक
कई महिलाएं वैक्स की जगह शेव कर अपने हाथ और पैरों के बालों को हटाना पसंद करती हैं। हालांकि, कई बार शेव करते वक्त स्किन के कट जाने से या फिर खुजली जैसी इरिटेशन हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। तुरंत फिटकरी लें और उससे हाथ और पैरों पर रब करें। इससे खून निकलना बंद हो जाएगा और यह संक्रमण से भी बचाएगी। महिलाओं के अलावा पुरुष भी शेव करने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
टोनर की तरह करें इस्तेमाल
अगर आप झुर्रियों की समस्या से परेशान या फिर स्किन काफी लूज है तो फिटकरी से बना टोनर यूज कर सकती हैं। यह स्किन में कसाव लाता है। टोनर बनाने के लिए एक कप पानी में एक छोटी चम्मच फिटकरी का पाउडर मिक्स करें। दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने बाद इसमें एक चम्मच या फिर उससे थोड़ा कम ग्लिसरीन मिलाएं। इन दोनों इंग्रेडिएंट्स को एक साथ मिक्स कर लें और स्प्रे बॉटल में भर लें। रोजाना अपने चेहरे पर स्प्रे कर कॉटन बॉल की मदद से पोंछ दें।
फटी एड़ियों का देसी इलाज
सर्दियों में अपनी फटी एड़ियों से काफी परेशान हैं तो फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बड़े बर्तन में पानी गर्म होने के लिए रख दें। अब फिटकरी को एक छोटी कटोरी में रखकर पानी के बीचों-बीच रख दें। जब यह पूरी तरह से पिघल जाए तो पानी से फिटकरी को निकाल लें। अब इसमें नारियल तेल मिक्स करें और अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं। फटी एड़ियों को ठीक कर यह उन्हें मुलायम बनाएगा। रोजाना इसे अप्लाई करने की जगह आप एक दिन बीच में छोड़कर भी इसे अप्लाई करें।
ब्लैकहेड्स की समस्या होगी दूर
नाक और होंठों के नीचे जिद्दी ब्लैकहेड्स देखने को मिलते हैं। यह निकालने पर भी नहीं निकलते। ऐसे में आप फिटकरी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 1/4 चम्मच या फिर उससे कम फिटकरी पाउडर लें और उसमें गुलाब जल मिक्स करें। दोनों को मिक्स करने के बाद एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और उसे नाक या फिर होंठों के नीचे अप्लाई करें। 5 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो पानी से साफ कर लें। ध्यान रखें कि इससे स्क्रब करने की गलती ना करें क्योंकि ऐसा करने से खुजली या फिर रैशेज होने की संभावना रहती है।
मुंहासों के लिए ऐसे बनाएं फेस पैक
मुंहासे ना सिर्फ चेहरे की खूबसूरती को छीन लेते हैं बल्कि दाग-धब्बे भी छोड़ जाते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए मुंहासों को हाथ लगाने की गलती ना करें। आप इसकी जगह फिटकरी से बना फेस पैक ट्राई करें। इसके लिए फिटकरी का पाउडर लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी मिक्स कर दें। पेस्ट बनाने के लिए गुलाब जल की कुछ बूंद मिक्स कर दें। अब इस पेस्ट को मुंहासे वाली जगह पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक रखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को क्लीन कर लें। हालांकि, इस दौरान आपको किसी भी तरह की परेशानी होती है तो इसे तुरंत हटा दें