कोरोना का इफेक्ट, आदिम जाति विभाग ने स्कूल, आश्रम और हास्टल किये बंद
भोपाल
आदिम जाति कल्याण विभाग ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए प्रदेश के कक्षा एक से बारह तक के सभी स्कूल और छात्रावास, आश्रम, हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जनजातीय कार्य विभाग के अपर संचालक ने प्रदेश के सभी जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास के जिला संयोजकों और सहायक आयुक्तों को निर्देश जारी किए है कि 31 जनवरी तक विभाग के सभी स्कूल और हॉस्टल बंद किए जाए। जनवरी 2022 में होंने वाली प्री बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। उसके अनुसार आगे परीक्षा केसंबध में निर्णय लिया जाएगा। विभाग ने 31 जनवरी तक सभी स्कूल-हॉस्टल बंद रखने के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
गौरतलब है कि स्कूल बंद होंने के बाद भी कई बच्चे जो हॉस्टल में रहते है वे यहां रुके हुए थे। वे निजी कोचिंग करने और पढ़ाई करने के लिए हॉस्टल में रुके हुए थे। कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रान वेरिएंट का खतरा तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में छोटे बच्चे जिन्हें अभी वेक्सीन भी नहीं लगे है और पंद्रह से अठारह वर्ष के जो बच्चे अभी वेक्सीन नही लगवा पाए है उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। चूंकि हॉस्टल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता। इसीलिए इन्हें बंद करने के फरमान जारी किए गए है।