Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

डीआईजी का निरीक्षण, अफसरों को फरमान, अमले ने संभाला मैदान…

डीआईजी ग्रामीण भोपाल ओमप्रकाश त्रिपाठी ने किया सीहोर जिले में थानों का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

सीहोर। लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों सहित लंबित मामलों को निपटाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अमले ने मैदान संभाला है। इसको लेकर थानों में शिविर लगाकर भी शिकायतकर्ताओ के प्रकरणों का निपटारा किया जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों डीआईजी ग्रामीण झोन भोपाल ओमप्रकाश त्रिपाठी ने सीहोर जिला पुलिस मुख्यालय सहित थाना इछावर का निरीक्षण किया था। इस दौरान डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी द्वारा जहां रिकॉर्ड देखा गया तो वहीं इछावर थाना परिसर में बने आवासों, थाने के समस्त अभिलेख की भी जांच की गई। डीआईजी ने थाने में संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों को अधतन करने के निर्देश दिए। इसके बाद थाना इछावर के अनुसंधानकर्ता अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक लेकर लंबित अपराध, मर्ग, लंबित चालान एवं वरिष्ठ कार्यालयों की शिकायतों का शीघ्र निराकरण समय सीमा में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु थाना स्तर पर एक अभियान चलाया जाकर सभी शिकायतकर्ताओं से एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा स्वयं रूबरू चर्चा कर अधिक से अधिक सीएम हेल्प लाईन का निराकरण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी भैरुंदा दीपक कपूर, थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक बृजेश कुमार सहित थाना इछावर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

सीहोर में भी ली बैठक –
डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों को लेकर अनुभाग सीहोर थाना कोतवाली में भी बैठक की गई। नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत ने सभी विवेचकों के लंबित अपराध, लंबित मर्ग, लंबित सीएम हेल्पलाइन के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी विवेचकों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

बुधनी में लगाया शिविर, किया लंबित मामलों का निराकरण –
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद बुधनी में सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीओ शशांक गुर्जर, थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने आवेदकों की समस्या सुनकर उनका तत्काल समाधान भी किया। इधर एसडीओपी इछावर दीपक कपूर ने भी थाना इछावर में सीएम हेल्पलाइन निराकरण हेतु केम्प लगाकर सभी विवेचकों को साथ लेकर शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर शिकायतों का निराकरण किया।इसमें एल 3 की 10, एल 1 की 5 शिकायत सहित कुल 15 सीएम हेल्प लाईन शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद कराया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button