करंट लगने से युवक की मौत, कांग्रेस ने की फैक्ट्री प्रबंधन से मृतक परिवार को 30 लाख मुआवजा देने की मांग

सीहोर। इछावर रोड स्थित अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री में करंट लगने की वजह से युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद वहां पर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने मांग की है कि मृतक के परिवार को 30 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के किसी को एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
मालूम हो कि इछावर विधानसभा क्षेत्र में कांकरखेड़ा के नजदीक अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री है। फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मृत्य हो गई है, जिसे लेकर सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे परिजन एकत्रित हुए और सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर नारेबाजी की। चक्काजाम कर रहे परिजनों को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया और कांग्रेस नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही की वजह से युवक की असमय मृत्यु हुई है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि फैक्ट्री प्रबंधन मृतक युवक के परिजनों को 30 लाख रुपए मुआवजा दें साथ ही परिवार के लालन पालन की आजीवन व्यवस्था की जाए। कांग्रेस का आरोप है कि फैक्ट्री में श्रमिक गण की सुरक्षा के निमानुसार कोई साधन उपलब्ध नहीं है।
असहनीय बदबू से लोग परेशान हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती का कहना है कि यह फैक्ट्री सीहोर-इछावर मार्ग पर है, जबकि इस फैक्ट्री के समीप ही प्रसिद्ध कांकड़खेड़ा मंदिर है। मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, जबकि इस फैक्ट्री से उड़ने वाली दुर्गंध श्रद्धालु व इस सड़क से निकलने वाले राहगीरों के लिए काफी परेशानी का कारण बनी हुई है।
कमजोर हो रही जमीन की उपजाऊ क्षमता –
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि इस फैक्ट्री से दूषित पानी निकलता है, यह पानी आसपास के खेतों में पहुंच रहा है। इस दूषित पानी की वजह से जमीन की उपजाऊ क्षमता भी कमजोर हो रही है। इसे लेकर कई बार क्षेत्र के किसान आवाज उठा चुके हैं, लेकिन किसानों की परेशानी पर किसी का ध्यान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।