Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को 24 घंटे के अंदर दबोचा, जिलेभर में हुई आरोपियों पर कार्रवाई

सीहोर। जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिलेभर की पुलिस जुटी हुई है। इसी कड़ी में बुधनी एसडीओपी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में रेहटी पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चोर को 24 घंटे के अंदर दबोच लिया एवं ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार फरियादी रियाज खां पिता फरियाद खां उम्र 30 साल निवासी ग्राम चकल्दी ने थाना रेहटी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 नवंबर 2024 को उसके आयसर ट्रैक्टर नंबर एमपी37जेई1789 को ड्रायवर मोहित उइके अपने घर कोसमी ले गया एवं घर के सामने रोड पर खड़ा करके सो गया। इसके बाद जब वह सुबह करीब 6 बजे उठा तो देखा कि ट्रैक्टर घर के सामने से गायब था। रिपोर्ट पर थाना रेहटी में अपराध क्रमांक 574/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसकी कमान एसआई दीपक सर्राटी को सौंपी गई। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान ग्राम बोरी नहर के पास रोड पर सिल्वर कलर का आयसर ट्रैक्टर क्रमांक एमपी37जेई1789 को देखा गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को रोककर चालक का नाम, पता पूछा तो चालक ने प्रतीक गौड पिता भंवर सिंह गौड उम्र 20 निवासी बरखेड़ा का होना बताया। ट्रैक्टर के संबंध में पूछताछ करने पर सटीक जबाव नहीं दे पाया एवं उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रैक्टर क्रमांक एमपी37जेई1789 कीमती 8 लाख रूपए जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी एसआई दीपक सर्राटी, अभिषेक यादव, जितेन्द्र गौर, रामूलाल उइके, प्रवीण सोलंकी, विकास की सराहनीय भूमिका रही।

थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने पकड़ा दो साल से फरार ईनामी आरोपी-
अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चल रहे अभियान के तहत थाना सिद्धीकगंज पुलिस ने भी दो साल से फरार ईनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। थाना सिद्दीकगंज में अपराध क्रमांक 165/22 धारा 354,452,506,323 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी सुदीप पिता चंदरसिंह कोरकू निवासी ग्राम रामपुरा कलां थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर द्वारा 27 सितंबर 2022 को प्रार्थिया के घर में घुसकर बुरी नियत से छेड़छाड़ कर मारपीट की थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दो हजार रुपए के ईनाम की भी घोषणा की गई थी। इसके बाद 26 नवम्बर 2024 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुदीप पिता चंदरसिंह कोरकू उम्र 21 साल निवासी ग्राम रामपुरा कलां थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर को ग्राम लोहारदा बस स्टैंड थाना कांटाफोड़ जिला देवास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि सूरज परिहार, ठाकुर प्रसाद, राकेश डावर, राहुल चौहान, अमित ठाकुर, जीवन, संतोष व सायबर सेल जिला सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।

थाना कोतवाली ने 335 ग्राम गांजा पकड़ा –
मादक पदार्थों पर कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में मादक पदार्थ पर कार्रवाई करने हेतु एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा गत दिवस फॉरेस्ट कॉलोनी रेलवे पटरी के पास गंज सीहोर में मुखबिर की सूचना पर एक बाल अपचारी पुरुष को पकड़ा, जिसके पास से 335 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज मालवीय, एएसआई दिलीप मास्कोले, महेंद्र मेवाड़ा, लखन धाकड़, चंद्रभान सेन, हेम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

थाना जावर पुलिस ने हत्या के आरोपी व उसके साथी को पकड़ा-
थाना जावर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सहित उसके साथी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों थाना जावर अंतर्गत ग्राम बमुलिया रायमल में हत्या की वारदात हुई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। जावर अंतर्गत ग्राम बमुलिया रायमल निवासी देवकरण मालवीय के घर पर आरोपी हरिओम, रोहित, बीरमल और विक्रम द्वारा फरियादी की बहन को ले जाने से रोकने पर झगड़ा कर मारपीट की गई। इसमें अंबाराम मालवीय को गंभीर चोटें आई थी। जिस कारण अंबाराम मालवीय की मृत्यु हो गई, जिस पर थाना जावर में अपराध क्रमांक 368/24 धारा 103(1), 331(8), 296,115(2), 3(5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर जाचं में लिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग व एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर बीरमलाल वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई एवं टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए। टीम द्वारा हत्या के मुख्य आरोपी बिरमल मालवीय पिता विक्रम सिंह मालवीय उम्र 25 साल निवासी ग्राम बमुलिया रायमल थाना जावर व उसके साथी देवराज मालवीय पिता रमेशचंद्र मालवीय उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुगली थाना आष्टा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर व मोटरसाइकिल बरामद कर प्रकरण में धारा 118(1), 191(2),191(3),190 बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। घटना के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जावर उनि बीएल वर्मा, चौकी प्रभारी मेहतवाड़ा उनि कृष्णा मंडलोई, चौकी प्रभारी डोडी उनि राजू मखोड, सुरेश परमार, अर्जुन वर्मा, महेन्द्र, अनिल, मनोज जाट, पवन पटवा, कमलेश, राहुल, लाखन सिंह, सायबर सेल सुशील साल्वे, शैलेन्द्र, विकाश चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Získejte nejnovější tipy a triky pro lepší vaření, organizaci domácnosti a pěstování zahradních plodin. Naše stránka nabízí užitečné články s praktickými návody a recepty, které vám usnadní každodenní život. Objevte skryté kuchařské tajemství a získávejte inspiraci pro vaření každý den. Doufáme, že naše rady vám pomohou vytvořit zdravější a chutnější jídlo pro vás a vaši rodinu. Filtry nebo filtry: Co je správně? Test z ruštiny IQ test pro: Inteligentní Rychlý IQ test: Najdi hmyza Jak nejchytřejší najdou schody za 12 sekund: Vysoce inteligentní Vidíte slovo „waffle“ na Hádanka o nejneviditelnějším - Musíte najít medvěda v hustém lese Dokonce i školáci v SSSR Orchidej nekvete: Květinářství poskytlo dva návody, jak s Jenius od Nasel: Složitý optický Číselná hádanka Vyhrajte životní triky, recepty a užitečné články o zahradničení na našem webu. Objevte nové způsoby, jak si usnadnit každodenní život a vytvořit chutné jídlo z čerstvých ingrediencí ze zahrady. Přijďte k nám pro inspiraci a tipy, jak vytvořit krásný a plodný záhon. Buďte kreativní a zdravý s našimi nápady a návody.