Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News… नहीं थम रहा आदिवासियों का धर्मांतरण, इशु में विश्वास है फायदा हो रहा…सामने आया वीडियो

- सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के गांव पाडलिया का मामला

भैरूंदा। इस समय बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अत्याचार, महिलाओं के साथ दुराचार जमकर किया जा रहा है, लेकिन चिंताजनक स्थिति मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में भी है। यहां पर भैरूंदा विकासखंड के गांव पाडलिया में भी आदिवासियों का धर्मांतरण करके उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है। गांव पाडलिया का मामला लगातार सुर्खियों में है। अब यहां का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें हिन्दुवादी संगठनों ने जब यहां जाकर विरोध किया तो महिलाएं खुलेआम यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि उन्हें इशु से फायदा है और वे उन्हें मानती हैं। हालांकि इस मामले में भैरूंदा पुलिस को भी विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल सहित हिन्दुवादी संगठनों ने लिखित में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है एवं लगातार लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन अब तक इस मामले में कार्रवाई किसी पर भी नहीं हो सकी है।
प्रत्येक रविवार को होती है प्रार्थना सभा –
भैरूंदा विकासखंड के ग्राम पाडलिया में भुरू बारेला के निवास पर प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा होती है। गत रविवार को भी यहां पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जब इसका विरोध जताया तो मामला गर्माया गया। इसके बाद भैरूंदा पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति देखीं। हालांकि उस समय जब पूछताछ की तो कहा गया कि झांड-फूंक एवं प्रार्थना से लोगों की तकलीफें दूर की जा रही हैं, लेकिन यह स्थिति इस रविवार को भी यहां पर सामने आई। रविवार को यहां पर बड़ी संख्या में आदिवासी वर्ग के लोग जमा हुए। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहित हिन्दुवादी संगठनों के कार्यकर्ता यहां पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। महिलाएं सामने आ गईं एवं उन्होंने लोगों को अंदर नहीं जाने दिया। जब कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कुछ सख्ती की तो महिलाएं यह कहती हुईं सुनाई दी कि उनका इशु में विश्वास है और उनसे उन्हें फायदा हो रहा है। वे ईसाई धर्म को मानती हैं।
बयान के लिए बुलाया, शाम को वापस घर भेजा –
इधर विरोध के बीच में भैरूंदा थाना पुलिस ने भुरू बारेला को बयान दर्ज करने के लिए सुबह बुलाया। दिनभर थाने में बैठाए रखा एवं शाम को वापस घर भेज दिया। पुलिस ने कई अन्य लोगों को भी यहां पर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तार नहीं की है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
विहिप, बजरंग दल लगातार कर रहे हैं विरोध –
ग्राम पाडलिया में चल रही गतिविधियों को लेकर विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल एवं हिन्दुवादी संगठनों द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है। इस संबंध में थाना भैरूंदा में लिखित शिकायत भी की गई है। हिन्दुवादी संगठनों का आरोप है कि आदिवासियों को बरगलाकर उनका धर्मांतरण कराया जा रहा है। बड़ी-बड़ी बीमारियों को झाड़फूंक करके अच्छा करने के बहाने उन्हें यहां पर बुलाया जाता है एवं उन्हें ईसाई धर्म के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मजदूरी करते-करते प्रार्थना से इलाज करने लगा भुरू बारेला –
ग्रामीणों ने बताया कि भुरू बारेला वर्ष 2011 में बिजवाड़ के ग्रामीण क्षेत्र से यहां आया था। वह यहां पर मजदूरी एवं किसानों के खेतों में पानी का ठेका लेने का कार्य करता था। भुरू बारेला ने 2013 में टीवी पर प्रसारित आस्था चैनल पर किसी बाबा का वीडियो देखा, जिसमें बाबा द्वारा प्रार्थना करवाकर लोगों का ईलाज किया जा रहा था, वहीं से भुरू बारेला ने भी सोच लिया कि वह भी ऐसा कर सकता है। फिर एक दो लोगों को झाड़फूंक कर उनकी तकलीफें दूर करने की बात कही गई। इसके बाद धीरे-धीरे लोग यहां से जुड़ने लगे और अब बड़ी संख्या में यहां पर इन लोगों का जमावड़ा लगता है। बताया जाता है कि अब प्रत्येक रविवार गांव पाडलिया में दूर-दूर से लोग आते हैं एवं बड़ी-बड़ी बीमारियों के ठीक होने का दावा भी करते हैं। प्रार्थना से कैंसर, टीवी, डेंगू सहित कई अन्य बीमारियों को ठीक करने का दावा भी किया जा रहा है।
इधर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर आरएसएस जिला बुधनी का भैरूंदा में जमावड़ा –
बांग्लादेश में हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों के साथ लगातार अत्याचार, महिलाओं के साथ दुराचार, लूट, हिंसक वारदातें, अमानवीय व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं। इससे पूरा देश गुस्से में है। अब बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के आह्वान पर देशभर में 3, 4 एवं 5 दिसंबर को सकल हिन्दू समाज को एकत्रित करने के लिए आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले में आरएसएस के जिला बुधनी का आयोजन 3 दिसंबर को भैरूंदा में आयोजित किया जा रहा है। भैरूंदा के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आरएसएस द्वारा सकल हिन्दू समाज को आमंत्रित किया गया है।
थम नहीं रही घटनाएं –
बांग्लादेश में हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार, दुराचार किए जा रहे हैं। इसके कारण पूरा देश गुस्से में है। अब आरएसएस द्वारा बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर सकल हिन्दु समाज को एकत्रित करने के लिए पहल की गई है। इसके लिए अलग-अलग दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आरएसएस का जिला बुधनी का सेंटर भैरूंदा है, इसके लिए आरएसएस जिला बुधनी द्वारा भैरूंदा के दशहरा मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए सकल हिन्दु समाज को आमंत्रित किया गया है, ताकि हिन्दू समाज अपनी शक्ति, ताकत दिखाए।
इनका कहना है-
पाडलिया गांव में आदिवासियों के धर्मांतरण को लेकर शिकायतें मिली हैं। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
– दीपक कपूर, एसडीओपी, भैरूंदा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button