सीहोर। अस्पतालों के नाम से डुप्लीकेट पेपर बनवाकर एजेंट इंश्योरेंस कंपनियों को लाखों का चूना लगा रहे हैं। ऐसा ही गिरोह सीहोर के अस्पतालों को भी निशाना बना रहा है। पिछले दिनों रेहटी स्थित भारत हॉस्पिटल के नाम से भी डुप्लीकेट पेपर लगाकर गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी से राशि निकालने की कोशिश हुई। इसके लिए जब वेरीफिकेशन कराने कंपनी का कर्मचारी भारत हॉस्पिटल पहुंचा तो इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद भारत हॉस्पिटल संचालक द्वारा रेहटी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई।
जानकारी के अनुसार कालापीपल जिला राजगढ़ के एजेंटों द्वारा लंबे समय से सीहोर जिले के अस्पतालों के नाम से डुप्लीकेट पेपर बनवाकर इंश्योरेंस कंपनियों में क्लेम लगाकर लाखों का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। यह काम लंबे समय से चल रहा है। पिछले दिनों जिले के रेहटी स्थित भारत हॉस्पिटल के नाम से भी फर्जी पेपर लगाकर गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी से राशि हड़पने की कोशिश हुई। हालांकि इससे पहले कंपनी का कर्मचारी वेरीफिकेशन कराने के लिए भारत हॉस्पिटल पहुंचा। जब कंपनी के कर्मचारी ने भारत हॉस्पिटल से मरीज सावित्री बाई पति कनोजी निवासी नयापुरा मुंडलाकला सीहोर के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि उनके यहां तो ऐसा कोई मरीज ही भर्ती नहीं हुआ, जिसका इंश्योरेंस से इलाज हुआ है। भारत हॉस्पिटल संचालक द्वारा जब इस मामले में सावित्री बाई एवं उनके परिजनों को फोन लगाया गया तो 2-3 दिनों तक फोन ही रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद सावित्री बाई के पुत्र ने फोन उठाया। जब उससे भारत हॉस्पिटल संचालक ने बातचीत की तो उसने बताया कि कालापीपल में ऐसे कई एजेंट हैं, जो इस तरह का काम कर रहे हैं। एजेंट इसके बदले में जिन मरीजों के नाम से फाइल लगा रहे हैं उन्हें भी कमीशन देते हैं।
जरूरी है फर्जीवाड़े का खुलासा –
सीहोर जिले में इस समय कई ऐसे फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं, जिससे कई लोग ठगा रहे हैं। इन ठगों द्वारा आए दिन लोगों को चूना लगाया जा रहा है। अब कालापीपल के एजेंट सीहोर जिले के अस्पतालों को निशाना बना रहे हैं। ये एजेंट सीहोर जिले के निजी अस्पतालों के नाम से फर्जी पेपर बनवाकर इंश्योरेंस कंपनियों में क्लेम के लिए लगा रहे हैं। जिले के ऐसे कई अस्पताल हैं, जिनके नाम से डुप्लीकेट पेपर लगाकर इंश्योरेंस क्लेम ले लिया गया है। रेहटी स्थित भारत हॉस्पिटल में भी मामला सामने आया।
इनका कहना है –
रेहटी स्थित भारत हॉस्पिटल से शिकायती पत्र मिला है कि उनके हॉस्पिटल के नाम से डुप्लीकेट पेपर बनवाकर इंश्योरेंस कंपनी से लाखों रूपए निकाले जा रहे हैं। कालापीपल के एजेंट द्वारा ऐसा किया जा रहा है। इस मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
-राजेश कहारे, थाना प्रभारी, रेहटी, जिला-सीहोर
हमारे भारत हॉस्पिटल के नाम से डुप्लीकेट पेपर बनवाकर कालापीपल के एजेंट द्वारा गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी में सावित्री बाई के नाम से क्लेम लगाया था। इसके वेरीफिकेशन के लिए जब कंपनी का कर्मचारी आया तो पता चला कि यह तो डुप्लीकेट पेपर हैं। इस मामले की शिकायत रेहटी थाने में की है। ऐसे गिरोह का खुलासा होना बेहद जरूरी है।
– अशोक चंद्रवंशी, संचालक, भारत हॉस्पिटल, रेहटी