Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

Sehore News : एसपी ने किया इछावर सहित भैरूंदा अनुभाग के थानों का औचक निरीक्षण, न्यायाधीशों से भी की मुलाकात

सीहोर। जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शुक्ला लगातार जिले के थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने भैरूंदा अनुभाग के थानों का भी औचक निरीक्षण करके स्थितियां देखीं। एसपी दीपक कुमार शुक्ला शुक्रवार को सबसे पहले इछावर थाना पहुंचे। यहां पर उन्होंने थाने का निरीक्षण किया एवं जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की भी व्यवस्थाएं देखीं। इसके बाद वे लाड़कुई चौकी, भैरूंदा एवं गोपालपुर थानों में भी पहुंचे। भैरूंदा में एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने गुलदस्ता भेंटकर उनकी अगवानी एवं स्वागत किया। इसके बाद एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने थाने का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, स्टॉफ क्वार्टर्स, थाना भवन, मालखाना, विवेचक कक्ष, बंदीगृह का भ्रमण किया एवं साफ-सफाई एवं सुरक्षा हेतु जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कंडम वाहनों को सामने से हटाने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही थाना परिसर की बाउंडीबाल को भी बनाने की बात कही। उन्होंने सभी थानों के विवेचकों की समीक्षा बैठक लेकर लंबित अपराध, चालान, मर्ग, खात्मा, खारिजी, सीएम हेल्प लाइन के निराकरण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों पर नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के साथ चर्चा भी की गई। नगर भैरूंदा की सुरक्षा हेतु थाना भैरूंदा में स्थापित सीसीटीवी सर्विलांस का अवलोकन किया एवं जरूरी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा एडीजे कोर्ट पहुंचकर न्यायाधीशों के साथ भी चर्चा की गई। समीक्षा बैठक एवं भ्रमण के दौरान दीपक कपूर एसडीओपी भैरुंदा, थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी, थाना प्रभारी इछावर, थाना प्रभारी गोपालपुर, सहित सभी विवेचक, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

बुधनी में हुआ नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का अनुभाग स्तरीय सम्मेलन-
एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में जिले के बुधनी अनुभाग के तहत आने वाले थानों का नगर एवं ग्राम रक्षा समिति अनुभाग स्तरीय सम्मेलन बुधनी थाना परिसर में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अगुवाई एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर द्वारा की गई। एसडीओपी शशांक गुर्जर के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन में थाना प्रभारी बुधनी चैन सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर, थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे सहित इन थाना क्षेत्रों के नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, नए सदस्य हेतु शामिल होने आए लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसडीओपी शशांक गुर्जर द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के दायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं सदस्यों से प्राप्त सुझाव पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही अनुभागीय अधिकारी द्वारा अपराध मुक्त समाज हेतु नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों की महत्वता को इंगित करते हुए अधिक से अधिक लोगों को पुलिस के साथ जुड़ने के लिए कहा गया। सम्मेलन में आए सदस्यों को केप एवं जैकेट वितरित की गई एवं नए सदस्यों के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Užitečné tipy a triky na každý den, chutné recepty a užitečné články o zahradničení - to všechno naleznete na našem webu. Buďte inspirativní a objevte skrytý potenciál své zahrady s našimi informacemi a návody. Buďte sebou, buďte kreativní a buďte zdraví s našimi praktickými tipy pro každodenní život! Jak vrátit ponozkám bělostnou barvu bez spiny: snadný způsob V Austrálii zemřel muž na extrémně vzácný Proč kočka chladí 4 důvody, proč je solný nálev v Jak vařit rýži v hrnci, Dokonce i Jak pečovat o pivoňky ve váze: vydrží Proč potřebujete tlačítko M+ na kalkulačce? Chcete-li zjistit nejlepší triky a recepty pro domácí vaření, zahradničení a životní styl, jste na správném místě! Naše stránka je plná užitečných článků a návodů, které vám pomohou vytvořit zdravý a pohodlný životní styl. Navštivte nás pravidelně pro nové tipy a triky pro vaši kuchyni, zahradu a každodenní život.