Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर पुलिस समाचार: भैरुंदा, सिद्धिकगंज पुलिस ने नाबालिकों को किया बरामद, अहमदपुर पुलिस ने 15 वाहनों के बनाए चालान

सीहोर। जिलेभर में अपराध एवं अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भैरूंदा, सिद्धिकगंज पुलिस ने नाबालिकों को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया तो वहीं अहमदपुर पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर 15 वाहनों के चालान बनाए। इसी तरह सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर भी पुलिस द्वारा जगह-जगह जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए।
आरोपी डेढ़ महीने से चल रहा था फरार –
भैरूंदा थाने में 20 नवंबर 2024 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह एवं उसका परिवार रात्रि में सो रहे थे। सुबह नींद खुली तो देखा कि उसकी नाबालिक बालिका उम्र 17 वर्ष घर पर नहीं है। परिवार के लोगों ने नाबालिक बालिका को आसपास, मोहल्ले व रिश्तेदारी में तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। फरियादी की रिपोर्ट पर भैरूंदा थाने में अपराध क्रमांक 597/24 धारा 132(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर प्रकरण में संदेही सूरज बरखने पिता रेवाराम बरखने निवासी छिदगांव मौजी के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया गया। अपहर्ता से पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसमें उसने बताया कि आरोपी सूरज बरखने द्वारा उसे शादी का झांसा देकर ले जाया गया था एवं उसके साथ उसकी मर्जी के बिना दुष्कर्म किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में उनि पूजा सिंह राजपूत, उनि राजकुमार यादव, रितेश एवं साइबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।
इधर थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने भी 24 घंटे में नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया। 6 जनवरी 25 को फरियादी निवासी ग्राम बापचा बरामद ने थाना सिद्धिकगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 5 जनवरी 25 को रात्रि में घर पर सोई थी। सुबह करीब 5 बजे उठकर देखा तो वह घर पर नहीं थी। रिपोर्ट पर थाना सिद्दीकगंज में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप क्रमांक 06/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी उनि सूरज परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। सायबर सेल सीहोर की मदद भी ली गई। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर नाबालिक बालिका को जावर क्षेत्र से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में उनि सूरज परिहार, राकेश डावर, सुरेन्द्र राणा, संतोष वर्मा व सायबर सेल सीहोर का सराहनीय योगदान रहा।

थाना अहमदपुर ने 15 वाहन चालकों के विरुद्ध की चालानी कार्रवाई-
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जिले के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों को गुंडा बदमाश, वारंटियों एवं वाहनों की सघन चैकिंग के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले द्वारा अहमदपुर पुलिस स्टाफ के साथ बरखेड़ाहसन के पास वाहन चैकिंग की गई। वाहन चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 15 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 6900 रुपए का शुल्क वसूल किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि नारायण सिंह मीणा, सउनि सुरेन्द्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, राजाबाबू, निखिल, ज्ञानसिंह, कृष्णपाल, राहुल देवड़ा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इधर जावर पुलिस ने बजाज शोरूम में चोरी करने वाले मुख्य 3 आरोपियों सहित चोरी गए सामान, घटना में इस्तमाल इको कार को भी जप्त किया। एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी जावर बीएल वर्मा के नेतृत्व में थाना जावर पुलिस ने यह सफलता प्राप्त की। जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2025 को फरियादी जय पिता आसनदास शिवानानी निवासी जावर ने थाना आकर सूचना दी कि उसके जावर जोड़ स्थित बजाज शोरूम में बीती रात चोरी हो गई। जिस पर थाना जावर में अपराध पंजीबद्ध किया एवं इसकी जांच शुरू की। पुलिस द्वारा घटना के बाद अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर तकनीक साधनों का उपयोग कर वारदात में प्रयुक्त इको गाड़ी एमपी09डीजी0113 को ट्रैक किया तथा घेराबंदी कर घटना के मुख्य 3 आरोपियों को पुलिस ने दौलतपुर घाटी के पास गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने धर्मेंद्र पिता जीवन पटेल जाति खाती उम्र 19 साल निवासी शुक्रवासा थाना बरोठा देवास, रोहित पिता इंदर सिंह सोलंकी उम्र 18 साल जाति अजा निवासी डेहरिया साहु थाना हाटपीपल्या देवास एवं छोटु उर्फ विकास पिता पोप सिंह भील उम्र 22 साल जाति अजा निवासी शुक्रवासा थाना बरोठा देवास को पकड़ा। इस कार्रवाई में उनि बीएल वर्मा, सुरेश परमार, अनिल, योगेश, अमित, मानसिंह, लाखन, जगदीश, देवपाल, संतोष, गोपाल, बनेसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

भैरुंदा पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की –
भैरूंदा पुलिस ने एसडीओपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 10 लीटर कच्ची शराब जप्त की है। जानकारी के अनुसार गत दिवस मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा किनारे ग्राम टिगाली में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखे हुए है। सूचना की तस्दीक पर पुलिस ने ग्राम टिगाली पहुंचकर मोर्चा संभाला, तभी एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी जागेश्वर कीर पिता रामचन्द्र कीर उम्र 60 साल निवासी ग्राम टिगाली की निसानदेही पर उसके कब्जे से 10 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब एवं 7 केन महुआ लाहन मिली। महुआ लाहन को विधिवत नष्ट किया गया एवं आरोपी के कब्जे से मिली कच्ची शराब को विधिवत जप्त किया जाकर 34 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इधर सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा भी 3 पेटी अवैध शराब व मोटरसाइकिल जप्त की गई। एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में गत दिवस थाना सिद्दीकगंज पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब परिवहन कर ग्राम धुराड़ा कला से सिद्दीकगंज की तरफ विक्रय हेतु आ रहा है। पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति ग्राम धुराड़ा कलां की तरफ से डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एमपी04वीडी8373 की टंकी पर बोरा रखे आया, रोककर बोरे को चैक किया तो बोरे में तीन पेटी अवैध देशी मदिरा प्लेन कुल 150 क्वाटर (27 लीटर कीमती 12000) रखे पाया गया। व्यक्ति से पूछताछ पर उसने नाम रघुनाथ पिता सोजी बंजारा निवासी उमरधड उम्र 40 साल बताया।

सड़क सुरक्षा माह जनवरी-2025 जागरूकता अभियान –
प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों को दृष्टिगत रखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेशभर में 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति एवं दोपहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण न करना, चार पहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई एवं जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में प्रत्येक आमजन को जागरूक करना है, जिससे हर व्यक्ति यातायात नियमों के प्रति जागरूक हों और उनका पालन करे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा डीबीसीपीएल टोल स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से हाईवे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत हाईवे पर चलने वाले दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ द्वारा बताया गया कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाना क्यों जरूरी है एवं दुर्घटना होने पर कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए बताया गया एवं वाहन चालकों को शपथ दिलाई कि सभी वाहन चालक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुए ही वाहन चलाएंगे एवं शराब पीकर तथा तेज गति में वाहन नहीं चला चलाएंगे। जो दो पहिया, चार पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते हुए पाए गए उनको उपहार स्वरूप चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया। हाईवे पर ब्लैक स्पॉट पर यातायात प्रभारी सूबेदार धाकड़ द्वारा डीबीसीपीएल स्टाफ के साथ रोड इंजीनियरिंग पर भी चर्चा की गई, जिसके माध्यम से टोल स्टाफ, रोड निर्माण एजेंसी से ब्लैक स्पॉट पर ब्लिंकर एवं एप्रोच रोड पर ब्रेकर बनवाने, पर्याप्त स्पीड लिमिट के साइन बोर्ड एवं यातायात के साइन बोर्ड लगवाने के सुझाव दिए जिससे हाईवे पर हो रही है। सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके, इस जागरूकता अभियान कार्यक्रम में यातायात पुलिस स्टाफ एवं डीबीसीपीएल से उमाशंकर पांडे एवं सहयोगी स्टाफ उपस्थित रहा।
इधर भैरूंदा में भी यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान के अंतर्गत शासकीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया एवं यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अभियान में थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर की वाहनों की चैकिंग की गई। वाहन मालिक से वाहन के संबंध में रजिस्ट्रेशन, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, चेक किए एवं 5 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए समंस शुल्क 2100 रुपए वसूल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ontdek handige tips en trucs voor het dagelijks leven, heerlijke recepten en nuttige artikelen over tuinieren op onze website! Leer hoe je tijd en geld kunt besparen, smakelijke gerechten kunt bereiden en je groene vingers kunt ontwikkelen. Van praktische huishoudelijke tips tot heerlijke culinaire hoogstandjes, we hebben alles wat je nodig hebt om je leven gemakkelijker en lekkerder te maken. Bezoek ons nu en laat je inspireren! Waarom herinneren we ons het begin van relaties Praktisch advies van een neuroloog: Hoe je van duizeligheid Herken manipulatie in Hoe je moeiteloos kruimelig boekweit kookt: het geheim zit hem Ontdek handige tips en trucs voor het dagelijks leven, heerlijke recepten en nuttige artikelen over tuinieren op onze website. Leer hoe je je leven gemakkelijker kunt maken, geniet van nieuwe smaken in de keuken en ontdek alles over het verbouwen van je eigen groenten en fruit. Laat je inspireren en maak van elke dag een beetje beter met onze waardevolle content!