Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Police News… जानिए सीहोर जिलेभर के थानों में क्या-क्या हुई कार्रवाई

परेड अनुशासन, फिटनेस और टीम वर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है: दीपक कुमार शुक्ला

सीहोर। सीहोर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन सीहोर में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने परेड की सलामी ली एवं परेड का निरीक्षण भी किया। जवानों ने अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित अभ्यासों को किया। अर्दली रूम में अनुशासनहीनता व गैरहाजिर कर्मचारियों के मामलों का निराकरण तथा कर्मचारियों की गुजारिश सुनी गईं। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव ने किया। परेड में उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। जनरल परेड के अवसर पर एएसपी गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत, डीएसपी विजय अंभोरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव, थाना प्रभारी अजाक एवं महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अंसारुल हक, सूबेदार यातायात ब्रजमोहन धाकड़ सहित 72 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
नाबालिग अपहर्ता नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से दस्तयाब, परिजनों को किया सुपुर्द-
सीहोर जिले में गुम नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु चलाए जा रहे अभियान को लेकर एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया गया है। जानकारी के अनुसार 7 जनवरी 25 को फरियादिया ने थाने आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग बच्ची घर से गई थी, जो रात को भी घर नहीं लौटी। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना शाहगंज में अपराध क्रमांक 6-25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान गत दिवस मुखबिर से प्राप्त सूचना पर अपहर्ता की तलाश हेतु अपहर्ता के परिजन के साथ टीम को नर्मदापुरम रवाना किया गया। नर्मदापुरम में रेलवे स्टेशन के बाहर से अपहर्ता के चाचा द्वारा पहचानने पर अपहर्ता को दस्तयाब कर मां के सुपुर्द किया गया। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई में निरीक्षक पंकज वाडेकर, एसआई पूनम राय, विद्यासागर, सचिन जाट, नरेंद्र चौरे, ऋषिकेश, वैशाली, प्रीति की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने की आरोपियों पर ईनाम की घोषणा-
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने थाना शाहगंज में दर्ज अपराध में फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना शाहगंज सीहोर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 267/2024 अंर्तगत धारा 34(2) भादवि में फरार आरोपी संतोष चौहान पिता हरिगोविंद चौहान निवासी ग्राम ईशरपुर थाना शाहगंज की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दो हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इधर थाना कोतवाली सीहोर में दर्ज अपराध में अपह़ृता की पतारसी एवं अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए एक हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना कोतवाली सीहोर में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 05/2025 अंतर्गत धारा 137(2) भादवि में अपह़ृता बालिका मुस्कान लोधी 15 साल निवासी जहांगीरपुरा थाना कोतवाली सीहोर की पतारसी एवं अज्ञात आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए एक हजार रूपए का ईनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

साइबर क्राइम जागरूकता अभियान एवं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर हुआ आयोजन-
एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी भैरूंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। इस दौरान 18 वर्ष से कम आयु वाले बालक-बालिकाओं को वाहन नहीं चलाने की समझाईश भी दी गई। उनसे कहा गया कि जब तक उनके लाईसेंस नहीं बनते वे वाहन चलाने से बचें। इसके साथ ही टू व्हीलर वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करते हुए यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन भी करें। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इछावर थाना पुलिस ने 5 गुमशुदा लोगों को किया बरामद –
सीहोर के विभिन्न थानों में गुमशुदा लोगों की पतारसी एवं दस्तयाबी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एसडीओपी भैरूंदा-इछावर दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में इछावर थाना पुलिस ने 5 गुम इंसानों को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। थाना इछावर के गुमशुदा नारायण पिता रंजीत सिंह निवासी मोहनपुर लेंडी, लक्ष्मी पिता लखन कोरकू निवासी कुंडीखाल, अनीता पुत्री डोंगर सिंह निवासी डूंडलवा, पूजा पुत्री रूप सिंह कोरकू निवासी डूंडलवा तथा कुंती बाई पत्नी मदन बारेला निवासी खेबनी को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

चाइनीस मांझा बेचने वालों के खिलाफ आष्टा पुलिस ने की कार्रवाई-
आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए चाइनीज मांझे पर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान कस्बे में पतंग व मांझा बेचने वालों की जांच की गई। जांच के दौरान एक दुकानदार प्रतिबंध चाइनीस मांझा बेचता पाया गया। चाइनीज मांझा को लेकर कलेक्टर जिला सीहोर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत संपूर्ण सीहोर जिले में निषेधाज्ञा आदेश जारी किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी के आदेश की अवज्ञा करने पर दुकानदार के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत प्रकरण क्रमांक 27/25 आरोपी सोहेल पिता शब्बू राईन उम्र 19 साल निवासी आष्टा दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tere tulemast meie veebisaidile, kus saate lugeda põnevaid eluhäkke, avastada maitsvaid retsepte ja lugeda kasulikke artikleid aianduse kohta. Siit leiate hulgaliselt praktilisi nõuandeid, kuidas muuta oma igapäevaelu lihtsamaks ja kuidas luua maitsvaid roogasid oma köögis. Lisaks saate teada palju kasulikku teavet aia ja köögiviljade kasvatamise kohta, et saaksite nautida värskeid toiduaineid oma enda aias. Tulge ja avastage meie saidi põnev maailm! Chic-pita suupistekook: täiesti uus retsept" - Tšiki-pita suupistekook: täiesti Kuidas kiiresti koorida Kreeka pähkleid ilma vasarata: kiire ja Kuidas saada roosid 12 toitu, Kuidas vabaneda niiskusest keldris: lihtne vanaema elutarkus, mis töötab Provence'is ja Magi mahlakaid kotlette ilma grammigi lihata: kogu pere on Riided kuivavad ühe tunniga isegi ilma kuivatita: fenomenaalselt Aednikud Hoiavad Seda Meetodit Saladuses: Mida Teha Langenud Õuntega Tere tulemast meie veebisaidile, kus saate leida hulgaliselt kasulikke näpunäiteid, retsepte ja artikleid aianduse kohta! Siit leiate põnevaid ja praktilisi nõuandeid, mis aitavad teil oma igapäevaelu lihtsustada ja hubast kodu luua. Olgu teie huvid siis kokandus, käsitöö või aiandus, siin leiate kindlasti midagi huvitavat ja kasulikku. Tule ja avasta meie lehekülge, et leida uusi ideid ja inspiratsiooni!