Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

20 प्रतिशत तक ब्याज देकर पैसे लौटाए, फिर भी अड़ीबाजी की, रेहटी पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

- रेहटी के नीलेश आसवानी को पुलिस ने सूदखोरी के मामले में किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

रेहटी। रेहटी थाना पुलिस ने सूदखोरी के मामले में अड़ीबाजी करने वाले नीलेश आसवानी पिता वासुदेव आसवानी निवासी आवास कालोनी रेहटी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी नीलेश आसवानी को जेल भेज दिया। सूदखोरी को लेकर फरियादी अनुराग चौहान पिता धरमसिंह चौहान जाति खाती उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 होली टेकरा रेहटी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में शिकायत सही पाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सूदखोरी के आरोपी नीलेश आसवानी के खिलाफ अन्य लोगों ने भी सूदखोरी को लेकर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस इन मामलों की भी जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अनुराग चौहान पिता धरमसिंह चौहान जाति खाती उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 होली टेकरा रेहटी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वह कृषि कार्य के साथ में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान भी चलाता है। उसकी रेंज गेट के सामने इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है। कृषि कार्य एवं दुकान में सामान के लिए उसने अपने परिचित नीलेश आसवानी पिता वासुदेव आसवानी से अलग-अलग दिन फोन पे के माध्यम से 6 लाख 52 हजार 939 रूपए उधार लिए थे। जब उसने यह राशि 3 प्रतिशत ब्याज की दर से वापस करनी चाही तो नीलेश आसवानी ने कहा कि उसका ब्याज रेट अलग चलता है। इसके बाद फरियादी अनुराग चौहान ने 10, 15 एवं 20 प्रतिशत ब्याज की दर से सूदखोर नीलेश आसवानी को 20 लाख 75 हजार 591 रूपए फोन के माध्यम से वापस भी लौटा दिए। इसके बाद भी नीलेश आसवानी द्वारा अनुराग चौहान को दुकान पर जाकर लगातार धमकाया जाता रहा। साथ ही कहा कि यदि ब्याज के तीस लाख रूपए नहीं लौटाए तो वह यश बैंक सिवनी-मालवा का चैक जो अनुराग चौहान ने सिक्योरिटी के तौर पर दिया था उसे भरकर चैक वाउंस का केस न्यायालय में लगा देगा।
घर पर आकर भी की अड़ीबाजी, दी मारने की धमकी-
इतना ही नहीं सूदखोर नीलेश आसवानी द्वारा फरियादी अनुराग चौहान के घर पर भी जाकर अड़ीबाजी की गई एवं उसे मारने की धमकी भी दी गई। फरियादी अनुराग चौहान ने नीलेश आसवानी से अपनी जान का खतरा भी बताया एवं उसकी होंडा कार को भी छुड़ाने की आशंका जताते हुए पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई। इस बेहद गंभीर मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम की अगुवाई एसआई नंदराम अहिरवार ने की। इसके बाद मामले की जांच की तो सच्चाई भी सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी नीलेश आसवानी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी नीलेश आसवानी को जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, एसआई नंदराम अहिरवार, जीवन सिंह कीर, लवकेश जाट, विकास नागर, सुबोध सिंह, विनोद वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
रेहटी तहसील में जमकर फलफूल रहा है सूदखोरी का धंधा-
रेहटी नगर सहित तहसील के कई गांवों में सूदखोरी का धंधा जमकर चल रहा है। रेहटी नगर एवं आसपास के गांवों में कई लोग धड़ल्ले से ब्याज पर पैसा चलाकर गरीबों से जमकर मनमाना ब्याज वसूल रहे हैं। हालांकि व्यापारी, किसान ब्याज से पैसा उठाकर अपना काम चलाते हैं एवं फसल आने पर ब्याज सहित यह राशि दे देते हैं, लेकिन मनमाना ब्याज वसूलकर किसानों के साथ अत्याचार किया जा रहा है।
सूदखोरों के खिलाफ चले अभियान –
समय-समय पर पुलिस प्रशासन द्वारा सूदखोरों के खिलाफ अभियान भी चलाया जाता है। अब एक बार फिर से इस अभियान के चलाने की जरूरत है, ताकि सूदखोरों की मनमानी पर अंकुश लगे।
इनका कहना है-
सूदखोरी को लेकर थाने में शिकायत आई थी। इसके बाद मामले की जांच की गई तो जांच में शिकायत सही पाई गई। सूदखोरी के आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। सूदखोरी को लेकर अन्य शिकायतें भी आई हैं, जिनकी भी जांच की जा रही है।
– राजेश कहारे, थाना प्रभारी, रेहटी, जिला-सीहोर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button