राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती के पूर्व स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
रेहटी। शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सुदीप चौहान एवं कपिल सेन के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस तथा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की अमृत वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अंतर्गत वाटिका को प्लास्टिक मुक्त किया गया तथा कचरे को जलाकर निस्तारित किया गया। बड़े उत्साह के साथ स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्लास्टिक मुक्त नारे लगाकर विद्यार्थियों को जागरूक किया। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के संरक्षण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ मनमोहन द्विवेदी, डॉ दीपक रजने तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष यादव, चैनसिंह सोलंकी, वंदना सल्लाम, सुहानी चौहान सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।