Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कुबेरेश्वर धाम में कुंभ की तर्ज पर होगा रूद्राक्ष महोत्सव एवं शिव महापुराण का आयोजन

- 25 फरवरी से 3 मार्च तक होगा भव्य आयोजन, सवा करोड़ से अधिक रूद्राक्षोें को किया जाएगा अभिमंत्रित

सीहोर। इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, लेकिन अब सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ स्थित कुबेरेश्वर धाम पर भी कुंभ की तर्ज पर भव्य रुद्राक्ष महोत्सव एवं श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। आयोजन 25 फरवरी से 3 मार्च तक चलेगा। इस दौरान यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु-भक्त पहुंचेंगे। रूद्राक्ष महोत्सव में सवा करोड़ से अधिक रूद्राक्षों को अभिमंत्रित किया जाएगा एवं इन्हें लोगों को वितरित किया जाएगा। हालांकि रूद्राक्ष महोत्सव के दौरान रूद्राक्षों का वितरण नहीं होगा। 25 जनवरी से रुद्राक्ष वितरण का क्रम थम जाएगा। इसके बाद 25 मार्च से फिर से रुद्राक्ष वितरण शुरू किया जाएगा। रुद्राक्ष महोत्सव एवं श्री शिव महापुराण कथा को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पत्रकारवार्ता की एवं आयोजन की जानकारी दी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस बार कुंभ की तर्ज पर कुबेरेष्वर धाम में भी आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर प्रषासन के साथ भी बैठक हुई है। रूद्राक्ष महोत्सव में सवा करोड़ से ज्यादा रूद्राक्ष अभिमंत्रित भी किए जाएंगे।
श्रद्धालुओं के लिए रहेगी बेहतर व्यवस्था –
पंडित प्रदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्राक्ष महोत्सव एवं श्री शिव महापुराण के दौरान कुबेरेष्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, पेयजल, शौचालय, अस्पताल, पार्किंग व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं के लिए दो अस्पताल बनाए जा रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर इलाज मुहैया कराया जा सके। रेलवे स्टेषन पर श्री विठलेष सेवा समिति द्वारा निःषुल्क भोजन व्यवस्था की जाएगी, ताकि आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भोजन समय पर मिल सके। कुबेरेष्वर धाम पर दो खोया-पाया केंद्र भी बनाए जाएंगे। डॉक्टरों की टीम भी रेलवे स्टेषन पर तैनात की जाएगी। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर में होगा एवं रात्रि में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
सभी रेलगाड़ियों का हो स्टापेज, इसके लिए हो रही है चर्चा-
पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि रूद्राक्ष महोत्सव के दौरान सीहोर रेलवे स्टेषन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का यहां पर स्टापेज हो, इसको लेकर रेलवे के अधिकारियोें से भी चर्चा हो रही है एवं इस संबंध में मध्यप्रदेष षासन एवं मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेषानियां नहीं आए। रेलवे स्टेषन, बस स्टैंड से कुबेरेष्वर धाम तक आने-जाने के लिए टैक्सियां उपलब्ध रहेंगी एवं इनका किराया भी प्रषासन द्वारा तय किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं से ज्यादा किराया नहीं वसूल हो।
काशी की टीम करेगी प्रतिदिन आरती-
पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि कथा दिन में होगी एवं प्रतिदिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान प्रतिदिन आरती का जिम्मा काशी की टीम द्वारा उठाया जाएगा। पहले हुए रुद्राक्ष महोत्सव में होशंगाबाद से टीम आई थी, लेकिन इस बार काशी से टीम आ रही है। इसके अलावा दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्टेज की साज-सज्जा करेंगे। पंडित सुधीर व्यास द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन के दौरान प्रतिदिन रुद्राक्ष से बनाए शिवलिंग का अभिषेक, पूजन होगा।
कथा स्थल पर बनाए जाएंगे चार डोम-
श्री विठलेष सेवा समिति की ओर से जानकारी देते हुए पंडित समीर शुक्ला ने बताया कि कथा स्थल पर ही श्रद्धालुओं के बैठने और ठहरने के लिए चार डोम बनाए जाएंगे। इनमें लाखों श्रद्धालुओं बैठकर कथा का श्रवण कर सकेंगे। इसके अलावा बीस एकड़ से अधिक में कमरे आदि का निर्माण किया जा रहा है, वहीं हजारों की संख्या में सेवादार अपनी सेवा देंगे। इसके अलावा यहां आने वाले लोगों के लिए सीहोर में सभी समाजों की धर्मषालाएं भी खोली जाएंगी। इसको लेकर सभी सामाजिक संगठनों के साथ ही बैठक की गई है, जिसमें सभी समाजों द्वारा अपनी-अपनी धर्मषालाएं श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक, दिए जरूरी दिशा -निर्देश-
कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च तक होने वाले आयोजन को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने स्थानीय रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह एवं एसपी श्री शुक्ला ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से इस आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की। बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित करने तथा वैकल्पिक मार्ग के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्टेशन से कुबेरेश्वर धाम तक चलने वाले ऑटो, टैक्सी तथा पार्किंग की दर निर्धारित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ नितिन टाले, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं श्री विठलेष सेवा समिति के समीर शुक्ला तथा विनय मिश्रा उपस्थित थे। बैठक के पश्चात कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी दीपक कुमार शुक्ला तथा पंडित प्रदीप मिश्रा सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने कथा स्थल के आसपास के स्थानों, मार्गों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने व्यवस्था के लिए पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए तथा जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए वे 23 फरवरी को अपने डयूटी स्थल पर पहुंचकर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भली भांति समझने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button