Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर स्थित शहीद स्थल पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

- विधायक, कलेक्टर, एसपी, नगर पालिका अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

सीहोर। सीहोर के सैकड़ाखेड़ी स्थित शहीद स्थल पर शहीद हुए क्रांतिकारियों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधायक सुदेश राय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी दीपक कुमार शुक्ला, नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने शहीद स्थल पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी गाया गया। विधायक सुदेश राय ने कहा कि आज का दिन सीहोर के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में मनाया जाता है। 14 जनवरी 1858 को सीहोर में स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम में 356 क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। अंग्रेजी शासन के खिलाफ मध्य भारत में चल रहे विद्रोह में सीहोर की बर्बरतापूर्ण घटना को जलियांवाला बाग हत्याकांड की तरह माना जाता है। दस मई 1857 को मेरठ की क्रांति से पहले ही सीहोर में क्रांति की ज्वाला सुलग गईं थी। उन्होंने कहा कि सीहोर का यह स्थल हम सबके लिए पवित्र स्थान है। विधायक श्री राय ने कहा कि उनकी शहादत को अमर बनाए रखने के लिए इस स्थल का समग्र विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों की इस पावन धरा को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जलियांवाला बाग देश की स्वतंत्रता में शहीदों द्वारा दिए गए प्राणों के बलिदान की गवाही देता है तथा वहां पहुंचकर नागरिकों को अपने देश के वीर शहीदों की स्मृतियां दिखाई देती हैं। इसी प्रकार सीहोर में स्थित इस पावन शहीद स्थल पर विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं जो नागरिकों के लिए प्रेरणा और गरिमा का स्त्रोत बनेगा। उन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुती देने वाले 356 क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि यह क्रांती हिंदू-मुस्लिम एकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस क्रांति में शामिल क्रांतिकारियों का यह मानना था कि सबसे पहले हमारा देश है, देश से बढ़कर कुछ नहीं है। हमारे इन वीर क्रांतिकारियों से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने भी संबोधित किया।
कलेक्टर ने की पुरस्कार की घोषणा –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देने वाली संगीतिका संगीत महाविद्यालय की टीम को 11 हजार रूपए के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषण की। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य सीताराम यादव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, राजकुमार गुप्ता, सुदीप प्रजापति, आनंद गांधी, अशीष गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने शहीदों को श्रद्धांजली दी।
विकास कार्यों का किया निरीक्षण –
कार्यक्रम के पश्चात विधायक सुदेश राय एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शहीद स्थल पर किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने एक-एक कार्य का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को कार्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button