Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

रेहटी के शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भड़कुल में शुरू

11 से 17 फरवरी तक चलेगा शिविर, स्वच्छता अभियान प्लास्टिक मुक्त परिसर का संकल्प

रेहटी। रेहटी के शासकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम भड़कुल में लगाया गया। शिविर की शुरुआत 11 फरवरी से हुई और इसका समापन 17 फरवरी को होगा। शिविर के द्वितीय दिवस का आरंभ प्रभात फेरी गीतों से हुआ। इसके पश्चात योग एवं ध्यान कराया गया। शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता परिसर के अंतर्गत पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाकर उसे निस्तारित किया गया। इसी के साथ जल संरक्षण हेतु शोक्ता गड्ढे का निर्माण किया गया। श्रम सीकर में डॉ दीपक रजने द्वारा गणतंत्र दिवस परेड शिविर के महत्व की जानकारी दी गई। उनको इस शिविर में सहभागिता के लिए उत्साहित एवं अभिप्रेरत किया गया। शिविर के उदघाटन एवं बौद्धिक सत्र में उपस्थित शासकीय हाई स्कूल भड़कुल के प्राचार्य रामदास वर्मा द्वारा स्वयं सेवकों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता और सामाजिक स्वच्छता के भेद को बताया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी ने दिनचर्या से अवगत कराते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ मनमोहन द्विवेदी के निर्देशन में सभी स्वयंसेवक ने उत्साह के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना खेल “कितने भाई कितने रूमाल दुपट्टा” आयोजित किए। समीक्षा बैठक में ग्रुप लीडर कपिल सेन, प्रियांश यदुवंशी ने ग्रुप की दिनभर की गतिविधियों के साथ साथ नवाचार करने को प्रेरित किया। डॉ भावना शर्मा के संरक्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी प्रस्तुति के साथ अपने विचार रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tomat- och fetaostsallad Upptäck 9 frukter med mycket Sallad med Experten avslöjar 6 vanliga strykfel som kan Delikat ketchup till Gammal lukt försvinner av sig