UP TET : यूपी टीईटी के लिए एडमिट कार्ड की 5-6 प्रतियां साथ लेकर जाएं

लखनऊ
UPTET Exam : 23 जनवरी को होने वाले यूपीटीईटी में अभ्यर्थी ऑनलाइन डाउनलोड किए हुए प्रवेश पत्र की पांच से छह प्रतियां अपने साथ ले जाएं। इसके लिए अभ्यर्थी परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। यह यात्रा 22 से 24 जनवरी तक मान्य होगी। वहीं सिटी बसों में निशुल्क यात्रा 22 व 23 जनवरी की रात 12 बजे तक के लिए मान्य होगा। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर उसे एक प्रतिहस्ताक्षरित प्रति देनी होगी। इस पर अप/डाउन ट्रिप अंकित करते हुए यात्रा शुरू करने और गंतव्य का स्थान लिखना होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। टीईटी 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है।
28 नवम्बर 2021 में टीईटी पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था लेकिन इस बार सरकार व बेसिक शिक्षा विभाग अतिरिक्त सर्तकता बरत रहा है। टीईटी के दोनों पेपर सेट कोषागार में रखे जाएंगे लेकिन परीक्षा के दिन किस पेपर को निकालना है इसकी सूचना परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा दी जाएगी। यह अतिरिक्त सतर्कता पेपर लीक होने से बचाने के लिए की जा रही है।
वहीं इस बार पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड भी मान्य होगा। अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैनकार्ड व पासपोर्ट को ही पहचान पत्र के रूप में ही मान्य था। इस बार प्रदेश स्तर पर दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। एक कंट्रोल रूम सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय में बनाया गया है।