Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कुबेरेश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव: पहले खूब हुई किरकिरी, अब नजर रखे बारीकी… एसपी ने दिए पुलिस टीम को दिशा-निर्देश

कलेक्टर, डीआईजी तथा एसपी ने लिया जायजा-

सीहोर। जिला मुख्यालय के नजदीकी कुबेरेश्वर धाम पर होने वाले रूद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों में है। महोत्सव की शुरूआत 25 फरवरी से हो जाएगी एवं 3 मार्च को समापन होगा। इस बार रूद्राक्ष महोत्सव को महाकुंभ की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए तैयारियों भी भव्य स्तर पर की गईं हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, व्यवस्था से लेकर उनकी अन्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिला, पुलिस, स्थानीय प्रशासन सहित विठलेश सेवा समिति ने भी तैयारियां की हैं। यहां बता दें कि पहले के वर्षों में हुए आयोजनों में अव्यवस्थाओं के कारण जहां जिला एवं पुलिस प्रशासन की किरकिरी हुई थी वहीं आयोजकों की भी जमकर आलोचना हुई थी। इससे सबब लेकर अब व्यवस्थाओं पर फोकस किया जा रहा है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने यहां लगने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उनको ड्यूटी के लिए रवाना किया। पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी-कर्मचारी बेहद गंभीरता के साथ में अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहें एवं हर तरफ कड़ी निगरानी रखें, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रह सके। कुबेरेश्वर धाम में व्यवस्था के लिए बाहर से प्राप्त पुलिस बल सहित जिले का स्थानीय पुलिस बल, होमगार्ड, फॉरेस्ट, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं कोटवारों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
एसपी ने ये दिए दिशा-निर्देश –
– अपराधिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जाए।
– महिला-बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।
– सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति निर्मित न हो।
– हाईवे पेट्रोलिंग, निर्भया पेट्रोलिंग लगातार की जाए।
– ड्यूटी के दौरान समस्त बल का व्यवहार विन्रम एवं सहनशील रहे। कर्तव्य के दौरान किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें।
– फिक्स पिकेट्स पर लगा बल अपने पॉइंट के आसपास के क्षेत्र पर सतत एवं सूक्ष्म निगाह रखें।
– व्यवस्था में लगा बल आमजन के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करे।
– ड्यूटीरत समस्त बल अधिक सतर्कता एवं सजकता के साथ ड्यूटी करें।
– ड्यूटीरत समस्त बल सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखें।
– सभी अपनी ड्यूटी पूरी गंभीरता से करें।
– जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह समय से पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्व को भली-भांति समझ लें। उक्त निर्देश दिए जाकर बल को अपने-अपने प्वाइंटों पर रवाना कर तैनात किया गया। इस दौरान एएसपी गीतेश गर्ग, रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेंद्र यादव सहित ड्यूटी में तैनात समस्त बल मौजूद रहा।

कलेक्टर, डीआईजी तथा एसपी ने लिया जायजा-
कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक महाशिवरात्रि पर्व पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर बालागुरू के, डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने संपूर्ण कथा स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने निर्देश दिए कि कथा की व्यवस्थाओं के लिए जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वह सभी अपनी ड्यूटी पूरी गंभीरता से करें। इसके साथ ही जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह सभी समय से पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों को भली-भांति समझ लें। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी तथा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button