Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

बकतरा हत्याकांड के आरोपी पकड़ाए, पुलिस बल के साथ अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

- सामान्य दिनों की तरह खुले बाजार, स्थिति हुई सामान्य

बुधनी। बुधनी तहसील के ग्राम बकतरा में युवक बबलेश चौहान पिता छुट्टन चौहान उम्र 35 साल की हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने कैलाश अहिरवार पिता हमीर सिंह अहिरवार उम्र 54 साल निवासी बकतरा, कपिल अहिरवार पिता कैलाश अहिरवार उम्र 27 साल निवासी बकतरा को गिरफ्तार कर न्यायालय बुधनी में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए। प्रकरण में एक अन्य आरोपी संजय पिता कैलाश अहिरवार वर्तमान में होशंगाबाद अस्पताल में इलाजरत हैं, जहां पुलिस व्यवस्था लगी हुई है। इधर घटना के बाद से ही एसडीओपी रवि शर्मा, एसडीएम बुधनी दिनेश सिंह तोमर, तहसीलदार बुधनी, थाना प्रभारी बुधनी, शाहगंज सहित भारी संख्या में पुलिस बल बकतरा में मोर्चा संभाले हुए हैं। शुक्रवार को हुए इस घटनाक्रम के बाद से वहां पर तनाव की स्थिति निर्मित थी, लेकिन शनिवार को सामान्य दिनों की तरह बाजार खुले एवं स्थिति भी सामान्य रही। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल को अभी तैनात रखा गया है।
आईजी भोपाल देहात जोन और एसपी ने किया भ्रमण-
बकतरा में हुई घटना के बाद शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात जोन अभय सिंह और पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने शाहगंज और बकतरा का भ्रमण किया। उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली एवं घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा पूर्व की घटनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस संबंध में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी निर्देश दिए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम बुधनी दिनेश सिंह तोमर, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा, तहसीलदार, थाना प्रभारी बुधनी व शाहगंज उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button