Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर : जिलेभर में रही रंगोत्सव की धूम, नगर में खेली महादेव की होली

- काशी, मथुरा और बरसाने की तर्ज पर सीहोर में हुई होली, आधुनिक मशीनों से उड़ाया अबीर और गुलाल

सीहोर। जिलेभर में रंगोत्सव के त्यौहार होली की जमकर धूम रही। इस दौरान जिलेभर में होलिका दहन हुआ तो वहीं लोगों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई, शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान जिन घरों में गमी थी वहां भी लोगों ने पहुंचकर परिवारजनों को गुलाल लगाया एवं उनके दुख के सहभागी भी बने। इधर होली के अगले दिन शनिवार को सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में महोदव की होली मनाई गई। इस दौरान पूरी शहर में होली की धूम रही। महादेव की होली की शुरूआत पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ ही। इसके बाद वे नगरभर में रथ पर सवार होकर निकले और जमकर अबीर-गुलाल भी उड़ाया। महादेव की होली के लिए हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से आस्थावन श्रद्धालु सीहोर पहुंचे थे। उन्होंने भी पूरे उत्साह के साथ अबीर-गुलाल उड़ाया। काशी, मथुरा और बरसाने की तर्ज पर सीहोर में महादेव की होली में शामिल होने के लिए दो दिन पूर्व ही हजारों की संख्या में कुबेरेश्वरधाम पर श्रद्धालु पहुंचे थे। शहरवासियों ने भी शनिवार को आस्था और उत्साह के साथ महादेव की होली का पर्व मनाया और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते और पेयजल की व्यवस्था की।
अघोरी भी हुए शामिल –
महादेव की होली चल समारोह में अघोरी और आदिवासी भी शामिल हुए। इस दौरान आदिवासी नृत्य व झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। चल समारोह का जगह-जगह स्वागत कर स्वलपाहार कराया गया। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के संदेश के बाद होली का उत्साह देखने को मिला है और शहर के महादेव मंदिरों में जमकर होली खेली गई। महादेव होली के चल समारोह में कुबेरेश्वरधाम पर बनाए जाने वाले मंदिर की झांकी के अलावा होली खेलते देवी-देवताओं की झांकी आदि शामिल थी। हर शिव मंदिर में श्रद्धालु जाएं और पानी में केसरिया रंग, अष्टगंध घोलकर या चंदन-हल्दी घोलकर शिव को स्नान कराएं, जो रंग आपस में लगाएंगे, वही महादेव की होली है। हर साल की तरह इस साल भी होली के दूसरे दिन देश भर में प्रसिद्ध पांच दिवसीय महादेव की होली की धूम शहर में देखने को मिली। वर्षों से चली आ रही नवाबी होली की जड़ों को समाप्त करने हजारों की संख्या में देश के कोने-कोने से आए आस्थावन श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ होली खेली और अबीर-गुलाल के उड़ते बादलों से अंबर रंगीन हो गया और सड़कों पर गुलाल जमा रहा।
17 मार्च को आष्टा में होली का पर्व –
सीहोर में महादेव की होली मनाने के बाद अब 17 मार्च को आष्टा में भी होली का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शनिवार सुबह हर साल की तरह इस साल भी नदी चौराहा नगर पालिका परिसर स्थित चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर से महादेव की होली का जुलूस नगर में धूमधाम से ढोल-नगाडों एवं डीजे की धुनों के मध्य निकाला गया। भव्य चल समारोह में शिव भक्त नाचते-गाते एवं रंग-गुलाल उड़ाते चल रहे थे। सुबह चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने सैकड़ों भक्तों के मध्य भगवान शिव को चंदन और केसर से युक्त एक लोटा जल अर्पित किया और उसके पश्चात नगर के अनेक शिव मंदिर पहुंचे। महादेव की होली का भव्य जुलूस शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए तहसील चौराहे स्थित महादेव मंदिर पहुंचा। जुलूस के दौरान हुरियारे डीजे, ढोल-नगाड़ों और बैंड बाजों की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे। विठलेश सेवा समिति के समीर शुक्ला और पंडित विनय मिश्रा द्वारा महादेव की होली के लिए वाहनों पर चार से अधिक आधुनिक मशीनों का इंतजाम किया गया था। करीब एक हजार क्विंटल से अधिक अबीर, गुलाल और फूलों को मशीन में डालकर आस्थावन श्रद्धालुओं पर बरसाया गया। हर तरफ अबीर गुलाल ही उड़ता हुआ दिखाई दिया। बाबा के भक्त अबीर गुलाल में रंगे नजर आए, महिलाओं ने होली के दौरान फूल और गुलाल-अबीर बरसाकर उन्हें होली के रस से सराबोर कर दिया। महादेव की होली में गुलाल और अबीर उड़ाने के लिए मशीन के अलावा, महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और जबलपुर के अघोरियों की टीम शामिल हुई है। इसके अलावा झांकियां और झाबुआ आदि के नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
जिलेभर में शांति के साथ मनाया गया होली का पर्व-
सीहोर जिलेभर में होली के पर्व की धूम रही। जिलेभर में लोगों ने शांति एवं भाईचारे के साथ में होली का पर्व मनाया। होली से एक दिन पूर्व लोगों ने होलिका माता की पूजा-अर्चना की। इस दौरान लोग अपने घरों से लकड़ी, कंडे आदि लेकर होलिका माता की पूजन करने के लिए पहुंचे। इसके बाद जगह-जगह होलिका दहन हुआ। इस दौरान लोगों ने होलिका के परिक्रमा की एवं अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना भी की। होलिका दहन के बाद लोगों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई, शुभकामनाएं दीं।
पुलिस रही सतर्क, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई-
होली को लेकर पुलिस ने भी पूरी तरह से सतर्कता बरती। होली से पहले बैठकें लेकर सभी से शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाने की अपील की गई थी। इसके बाद होली पर पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई भी की। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत सहित नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, भैरूंदा एसडीओपी दीपक कपूर, बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा, आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर ब्रीथ एनालाइजर के माध्यम से जांच करके कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के पालन में रात्रि में शहर सहित जिलेभर में भ्रमण कर वाहनों को चेक किया गया। इसके बाद सभी वाहन चालकों का मौके पर पंचनामा भरकर वाहनों को जप्त किया एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 में प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग निरंतर जारी रहेगी।
जिलेभर में पुलिस ने मनाई होली-
होली के अवसर पर ड्यूटी करने के बाद सीहोर जिलेभर में पुलिस ने अगले दिन होली का पर्व मनाया। सभी थानों में पुलिस ने होली की तैयारियां की एवं एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जमकर होली मनाई। हालांकि सीहोर में महादेव की होली को लेकर पुलिस टीम ड्यूटी में भी तैनात रही, लेकिन जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने होली का त्यौहार मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10 puikių virtuvės patarimų, kurie pakeis jūsų maisto gaminimo būdą! Atraskite naujus receptus ir išmokite, kaip nešvaistyti maisto produktų. Pasimokykite kaip priežiūrėti savo sodą ir pasėti daržoves tąsą metų sezonui. Sužinokite, kaip išnaudoti natūralius ingredientus maisto gamyboje ir kita daugelis naudingų patarimų! Revolutionary Changes: September 1, 2025, to Bring Shift in History, Nėštumo testas: vyrų profilaktinė nauda ir pasekmės Naujas įrengimas mokyklose: svarbus sprendimas dėl "prioritetinių veiksmų Geriausiųjų gretose: Пагалба для ўсіх: лайфхакі, рэцэпты і карысныя артыкулы пра гарад на вашай гаспадыні