अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे बिजली बिल भुगतान केन्द्र एवं ये कार्यालय

सीहोर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत अवकाश के दिनों में भी बिजली बिल भुगतान केंद्र खुले रहे। अब 19 मार्च रंगपंचमी के अवसर पर भी ये केंद्र खुले रहेंगे। इसके अलावा 22 मार्च शनिवार, 23 मार्च रविवार तथा 31 मार्च ईद-उल-फितर को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मंडीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इधर राज्य शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए मार्च माह समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों (प्रत्येक शनिवार व रविवार) को जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंजीयक कीर्ति असाटी ने बताया कि माह मार्च 2025 में होली अवकाश 14 मार्च को छोड़कर शेष समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों (प्रत्येक शनिवार व रविवार) को जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय, पंजीयन एवं शासकीय कार्य के लिए खोले जाएंगे।
रंगपंचमी के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित
सीहोर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बालागुरू के. ने जिले में होली पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 मार्च 2025 को शाम 5 बजे तक रंगपंचमी पर्व के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस में सीहोर जिले की सभी 71 कम्पोजिट मदिरा दुकान, एफएल-3 होटल बार, गोदाम तथा जिले के देशी मद्य भंडागार शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।