
सीहोर। नगर में अग्रवाल समाज की अग्रसोच सोशल फाउंडेशन संस्था द्वारा अग्रवाल वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं को भी मंच से सम्मानित किया गया। इससे पहले सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, अग्रसोच सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, अग्रवाल महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डीपी गोयल, मुख्य संरक्षक सुनील गर्ग, मुख्य सलाहकार मुकेश गोयल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद गोयल, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मंजू गुप्ता, ऋचा गोयल, ज्योति बंसल, राहुल अग्रवाल, नितिन गुप्ता ने अग्रकुल प्रवर्तक श्री महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत, सत्कार किया गया।
परिचय सम्मेलनों से धन और समय दोनों की बचत: विश्वास सारंग
परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि आज के समय की मांग है कि इस तरह के परिचय सम्मेलन होना चाहिए, जिससे धन और समय दोनों की बचत होती है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज सहित सभी समाज एक होकर हिंदू समाज को संगठित कर देश की सेवा में आगे आए। विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव ही सेवा भावी रहा है। परिचय सम्मेलन में महिलाओं की अधिक संख्या पर उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम के संयोजक आशीष गुप्ता ने समस्त अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर अग्रसोच जीवन साथी परिचय पुस्तिका का मंच से अतिथियों ने विमोचन किया तथा अग्रवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष डीपी गोयल को अग्रभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। परिचय सम्मेलन में 440 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा आए, जिसमें से 200 से अधिक युवक-युवती ने बेहिचक मंच से अपना परिचय भी दिया। सम्मेलन में मंच से युवतियों ने कहा कि उन्हें ऐसा जीवनसाथी चाहिए, जो मेरा, माता-पिता का ख्याल रखे और नशे से दूर हो, वहीं युवकों ने बताया कि उनकी जीवनसंगिनी ऐसी हो, जो संयुक्त परिवार का ध्यान रखे। सम्मेलन में पांच ऐसे लोग भी आए, जिनकी शादी के मात्र दस दिन हुए और बहु घर से इस बात पर चली गई कि उसे नौकरी करना है।
दहेज रहित विवाह की ली शपथ-
सम्मेलन में 260 से अधिक विवाह योग्य युवक-युवतियों का नया पंजीकरण किया गया। इस दौरान दहेज रहित विवाह की शपथ ली गई। आशीष अग्रवाल ने कहा कि दहेज रूपी कुरीति को दूर करने के लिए ली गई शपथ अच्छे परिणाम देगी। अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर समाजजनों का अभिनंदन किया और उन्हें सम्मानित भी किया। सम्मेलन स्थल पर पंडित शैलेश तिवारी द्वारा करीब 40 से अधिक कुंडलियों का मिलान किया गया, जिसमें करीब 12 रिश्ते मौके पर ही तय हुए जो परिजन आपस में सहमत हुए।
वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश गोयल अग्ररत्न से सम्मानित-
अग्रसोच सोशल फाउंडेशन मप्र के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेविका ज्योति अग्रवाल, सत्यनारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष निलेश जयपुरिया, वरिष्ठ समाजसेवी विवेक रूठिया, देवेश अग्रवाल, ज्योति रूठिया, मधु अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल का भी स्वागत कर सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश शासन के खेल युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग एवं विधायक भगवानदास सबनानी ने अग्ररत्न पुरस्कार देकर समाज के वरिष्ठों को सम्मानित किया।