एक दिन पहले एसपी ने की थी ईनाम की घोषणा, रेहटी पुलिस ने पकड़ा आरोपी
- वेयर हाउस चोरी में फरार था आरोपी, 2000 रूपए का ईनाम किया था घोषित

रेहटी। वेयर हाउस से गेहूं की बोरी चोरी मामले में फरार चल रहे आरोपी पर एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने दो हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की थी। इसके अगले दिन ही रेहटी पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। दरअसल फरियादी महेंद्र सिंह पटेल पिता भगवान सिंह पटेल उम्र 39 साल निवासी ग्राम गोंडीगुराड़िया ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चकल्दी-सतराना रोड पर अर्चना पटेल के नाम से शिवाय वेयर हाउस है। इस वेयर हाउस में सरकारी गेहूं की कुल 31117 बोरी रखी हुई थी, जिसमें सरकारी ताला लगा हुआ था। 31 जनवरी 2025 को सुबह कर्मचारी लीलर सिंह बारेला ने मुझे बताया कि कोई अज्ञात चोर ने वेयर हाउस का ताला तोड़कर गेहूं की बोरियां चोरी कर ली है। इसके बाद तत्कालीन वेयर हाउसिंग कारपोरेशन की प्रबंधक को बुलाकर वेयर हाउस में रखे गेहूं की बोरियों की गिनती की गई तो उसमें 104 बोरी गेहूं की कम पाई गई। रिपोर्ट पर रेहटी थाने में अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 331(4), 305ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। प्रकरण में मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही पवन तेकाम निवासी सतार से बारिकी से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपने साथी अंकुर इवने, विवेक धुर्वे, रितेश उइके, संदीप इवने, रितिक उइके, विजय तेकाम, राजेश कीर निवासीगण सतार के साथ मिलकर ग्राम रमपुरा चकल्दी-सतराना रोड पर स्थित शिवाय वेयर हाउस का शटर का ताला तोड़कर गेहूं की बोरी चोरी कर ग्राम बोरी के पास खंडरनुमा टपरी में छुपाकर रखना बताया। पुलिस द्वारा चोरों से चोरी गए गेहूं की 48 बोरी कीमती लगभग 58800 रूपए की जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में आऱोपी राजेश कीर पिता अमरसिंह कीर निवासी सतार घटना दिनांक से फरार था। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी, सूचना देने पर 2 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा की गई थी। इस दौरान रेहटी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना से आऱोपी राजेश कीर को सलकनपुर से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, लवकेश जाट, प्रवीण, रामूलाल उइके, आमीन शाह, विकाश, नगर रक्षा समिति नितेश रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।