Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

थाना बिलकिसगंज पुलिस ने पकड़ी अंग्रेजी अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

सीहोर। जिले की थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध तरीके से ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब 71.820 लीटर कीमती करीब 68,940 व एक इंडिगो कार कीमती 5 लाख रुपए सहित कुल 5 लाख 68 हजार 940 का मशरूका व दो आरोपी राहुल एवं विवेक सिंह को पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 1 मई 2025 में रात्रि गस्त के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सीहोर तरफ से एक सफेद रंग की इंडिगो कार जिसमें अवैध शराब भरी हुई है, जो बिलकिसगंज होते हुए भोपाल जा रही है। प्राप्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा के मार्गदर्शन में सउनि हरिहर मिश्रा, प्रमोद गढ़पाल, गुलाब सिंह, आनंद मीणा की टीम बनाई गई। गठित टीम द्वारा सीहोर भोपाल रोड पेट्रोल पंप के पास बिलकिसगंज में स्टॉपर लगाकर घेराबंदी कर एक सफेद रंग की इंडिगो कर एमपी04सीफ7749 को पकड़ा। इसमें दो व्यक्ति राहुल पिता श्याम कुमार उम्र 35 साल निवासी अंबेडकर नगर जनता क्वार्टर थाना कमला नगर जिला भोपाल व विवेक सिंह पिता सुदर्शन सिंह उम्र 27 साल निवासी कलखेड़ा आंगनबाड़ी के पास थाना रातीबड़ जिला भोपाल बैठे मिले। पूछताछ करने पर उक्त कार की तलाशी ली गई, जिसमें अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड की कुल 71.820 लीटर कुल कीमती 68,940 रुपए की व 5 लाख कीमती कार को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना जावर पुलिस ने की कार्रवाई, वसूला 7500 समन शुल्क-
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी जावर निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी09 डीव्ही 3761 पर हुटर, काली फिल्म, मॉडिफाइड नंबर प्लेट व अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायत पर कार्रवाई की है। चालक लालसिंह बागवान के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कुल 7500 समन शुल्क वसूला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button