रेहटी पुलिस ने नाबालिक को किया बरामद, 4 वर्षीय बालिका को पहुंचाया घर, घायलों को अस्पताल

रेहटी। सीहोर जिले की रेहटी थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गुम हुई नाबालिक को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया है। इसी तरह एक 4 वर्षीय बालिका अपने परिजनों से बिछड़ गई। पुलिस की तत्परता से उसे परिजनों के पास पहुंचाया गया। एक अन्य घटना में रेहटी थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार जिले में गुम हो रहे नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान के तहत दिए गए निर्देशों के पालन में एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालिका को बरामद किया है। दरअसल नाबालिक बालिका के पिता ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 मई 25 को उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 217/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक टीम उनि महेश सिंह धुर्वे के नेतृत्व में गठित की गई। विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना की मदद से नाबालिक बालिका को बरामद कर परिवारजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश कहारे, उनि महेश सिंह धुर्वे, दीपक सेन, लोकेश जाट, रामूलाल उइके, संध्या अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।
4 वर्षीय बालिका को पहुंचाया परिजनों के पास-
इधर थाना रेहटी क्षेत्र में परिजन के साथ शादी कार्यक्रम में आई 4 वर्षीय बच्ची का साथ छूट जाने से वह रास्ता भटक गई। इसके बाद डायल-112/100 जवानों ने परिजन से मिलाया। दरअसल रेहटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेहटी क्षेत्र में आगरा गांव में एक 4 वर्षीय बच्ची मिली है, जो घर का रास्ता भटक गई है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल से 3 मई 2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक जीवन सिंह, सैनिक मनोहर एवं पायलेट कपिल रघुवंशी ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को संरक्षण में लिया। डायल 112/100 जवानों ने बच्ची को एफआरव्ही वाहन में साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश की एवं पूछताछ की। इस दौरान बच्ची के परिजन उसे ढूंढते हुए मिले, जिन्हें बच्ची द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया। परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार बच्ची उनके साथ शादी कार्यक्रम में आई थी, जो साथ छूट जाने से रास्ता भटक गयी थी। इधर रेहटी क्षेत्र के बोरी गांव के पास एक कार पलट गई, जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए। ऐसी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम से गत रात्रि 3.41 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रेहटी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक जीवन सिंह, प्रभु दयाल, पायलेट मुकेश चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर बताया कि कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक कि मृत्यु हो गई है एवं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। डायल-112/100 एफआरव्ही द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी पहुुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत घायलों को भोपाल के लिए रेफर किया गया।