Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

प्रधानमंत्री मोदी कर रहे दुश्मनों का सफाया, महायज्ञ से होगा वातावरण का शुद्धिकरण : जसपाल सिंह अरोरा

- भाजपा नेता, पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने की व्यास पीठ की पूजा-अर्चना

सीहोर। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद एवं दुश्मनों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तान के हौंसले परास्त कर दिए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हमारे सनातनी महायज्ञ जैसे आयोजन करके सनातन धर्म की रक्षा करने में जुटे हुए हैं। महायज्ञ से जहां वातावरण का शुद्धिकरण होगा तो वहीं दुश्मनी शक्तियों का भी इससे प्रभाव कम होगा। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हम सच्चे हिन्दुस्तानी हैं और भारत जैसे देश में हमारा जन्म हुआ है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला पंचायत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कही। वे सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेमरादांगी में चल रहे 21 कुंडीय महायज्ञ व भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने व्यासपीठ की पूजा-अर्चना करके व्यास पीठ पर विराजमान भगवान श्री बापू से आशीर्वाद भी प्राप्त किया एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
श्री अरोरा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच में जंग छिड़ी हुई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ। अब पाकिस्तान ने इस सीजफायर का उल्लंघन भी कर दिया। दुश्मनों की तरफ से लगातार हरकतें की जा रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाएं दुश्मनों की सभी हरकतों का मुंहतोड़ जबाव दे रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना एवं आतंकवादियों के हौंसले परास्त कर दिए हैं। पाकिस्तान के कई एयरबेस खत्म कर दिए हैं, उनके सभी हमलों को नाकाम कर दिया है। श्री अरोरा ने कहा कि ऐसे समय में पूरा हिन्दुस्तान प्रधानमंत्री एवं सेना के साथ में खड़ा हुआ है। इससे पहले ग्राम सेमरादांगी पहुंचे भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा का फूलमाला पहनाकर स्वागत, सत्कार किया गया। इसके बाद श्री अरोरा ने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की। ग्राम सेमरादांगी में 4 मई से 12 मई तक 21 कुंडीय महायज्ञ एवं श्री लक्ष्मीनारायण प्राण-प्रतिष्ठा व श्रीरामकथा महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान महाप्रसादी एवं भंडारा भी किया गया। महायज्ञ के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button