Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

लोक निर्माण विभाग का पौधरोपण महाअभियान, लगाए जाएंगे 1 लाख पौधे

- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस: 1 से 6 जुलाई तक होगा पौधरोपण

सीहोर। पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक बार फिर से पौधे लगाने का क्रम शुरू हुआ है। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसकी शुरूआत एक जुलाई से हुई। लोक निर्माण विभाग बुधनी-रेहटी द्वारा रेहटी तहसील में पौधरोपण किया गया। इस दौरान मालीबायां से रेहटी मार्ग, मट्ठागांव, रानीकुंडी मार्ग, नीलकछार, बोरघाटी, इटारसी-सलकनपुर बायपास मार्ग सहित कई अन्य स्थानों पर पौधे लगाए गए। लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार पौधरोपण किया जाएगा और इस दौरान एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण की शुरूआत में पहले दिन 200 से अधिक पौधे लगाए गए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आरपी गुप्ता, एसडीओ आरएन शर्मा, उपयंत्री एसएल रोहिताश्व सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, ठेकेदार मौजूद रहे।
सहकारी समितियों ने लगाए पौधे, 6 जुलाई तक होगा पौधरोपण-
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर 1 से 6 जुलाई तक सहकारिता विभाग एवं सहकारी समितियों द्वारा पौधरोपण किया जाएगा। इसी कड़ी में केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा रेहटी के प्रबंधक रघुवीर मालवीय के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित मोगरा, सोयत, चकल्दी, रेहटी, मरदानपुर, बोरदी, बोरी, मांजरकुई और लावापानी द्वारा ग्रामीणों, किसानों के साथ में पौधरोपण किया गया। मोगरा समिति प्रबंधक धर्मेंद्र पाराशर के नेतृत्व में गांव के वरिष्ठजनों, किसानों, युवाओं ने ग्राम इटारसी में पौधरोपण किया। अब प्रतिदिन पांच पौधे लगाए जाएंगे। इसी तरह सोयत समिति के प्रबंधक विजय सिंह टेकाम, चकल्दी प्रबंधक गजेंद्र कुलकर्णी, रेहटी-बोरी प्रबंधक तेज सिंह ठाकुर, बोरदी प्रबंधक माधव सिंह कलमोदिया, लावापानी प्रबंधक बलम सिंह, मरदानपुर प्रबंधक केवलराम उइके और मांजरकुई सहकारी समिति के प्रबंधक सुरेंद्र लोवंशी के नेतृत्व में पौधे लगाए गए। अब सभी समितियां 6 जुलाई तक प्रतिदिन कम से कम पांच पौधे लगाएंगी। इस दौरान इन पौधों को सुरक्षित व संरक्षित करने का भी संकल्प लिया गया। केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा रेहटी के प्रबंधक रघुवीर मालवीय ने बताया कि सहकारिता दिवस के अवसर पर सभी समितियों द्वारा पौधरोपण किया जा रहा है। यह पौधरोपण एक जुलाई से 6 जुलाई तक किया जाएगा। इस दौरान समितियां अपने-अपने क्षेत्र में पौधरोपण करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button