
सीहोर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोकनगर जिले के थाना मुंगावली में दर्ज हुई एफआईआर को निरस्त करने की मांग लगातार उठ रही है। इसको लेकर प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में कांग्रेस द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सीहोर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीजीपी के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को भी सौंपा है। इसमें उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है।
नेताओं ने बताई वास्तविक स्थिति-
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत झूठे तथ्यों के आधार पर एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27 जून 2025 को दर्ज की गई है, जिसमें उल्लेखित किया गया है कि गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी निवासी ग्राम मुडरा थाना मुंगावली जिला अशोकनगर के साथ सरपंच के पुत्र विकास एवं उनके साथियों द्वारा लोधी भाइयों के साथ मारपीट की गई है, उनकी मोटरसाइकिल छीन ली गई है। उक्त घटना के संबंध में दिनांक 25 जून 2025 को प्रदेश अध्यक्ष श्री पटवारी ने अपने ओरछा दौरा कार्यक्रम के दौरान पीड़ितों से भेंट की। इसमें आरोप लगाया गया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी को यह समझाया कि यह कहना कि तुम्हें मारपीट के साथ-साथ मानव मल भी खिलाया गया है, यदि ऐसा कहोगे तब मोटरसाइकिल भी दूंगा तथा परिवार का ध्यान भी रखूंगा। उक्त घटनाक्रम के वार्तालाप को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा घटना के विवरण का वीडियो वायरल किया गया। पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि उक्त घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पर जिला कलेक्टर अशोकनगर द्वारा पीड़ित लोधी बंधुओं को तलब किया गया एवं मानव मल खिलाने की शर्मनाक घटना से उनके जिले की बदनामी रोकने के उद्देश्य से डरा धमकाकर पीड़ित व्यक्तियों से शपथ पत्र लिया गया, जिसमें उपरोक्त घटनाक्रम के संबंध में लिखा गया जो कि पुलिस में दर्ज एफआईआर में उल्लेखित है। आश्चर्य की बात यह है कि उन परिस्थितियों की जांच होनी चाहिए कि 25 जून 2025 को पीड़ित व्यक्तियों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को अपनी शिकायत दर्ज कराई हो और उसके दूसरे दिन 26 जून 2025 को वह बिना किसी कारण के कैसे कलेक्टर अशोकनगर को शपथ पत्र दे सकते हैं कि मानय मल खिलाने का स्टेटमेंट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के कहने पर दिया गया है। यह राजनीतिक द्वेष भावना से किए जाने वाला षड्यंत्र है।
ज्ञापन में की ये मांग-
कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में दर्ज झूठी एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27 जून 2025 को निरस्त किया जाए तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था को उचित ढंग से प्रभावशील किया जाए, जिससे भविष्य में प्रदेश की जनता के साथ होने वाली अनाचार एवं अत्याचार की घटनाओं को रोका जा सके। ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक व प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, ओम वर्मा, राजाराम बड़े भाई, राजेंद्र वर्मा, कमल सिंह चौहान, हरपाल सिंह ठाकुर, विवेक राठौर, निशांत वर्मा, नईम नवाब, प्रीतम दयाल चौरसिया, जफरलाला, राजेश भूरा यादव, पवन राठौर, सीताराम भारती, राजीव मिश्रा, गुलाब बाई ठाकुर, रघुवीर सिंह दांगी, कलीम पठान, मनोज पटेल, घनश्याम मीणा, आशीष गहलोत, अर्जुन मेवाड़ा, बृजेश पटेल, हसीन कुरैशी, रामनारायण शर्मा, नरेन्द्र खंगराले, योगेन्द्र राय, इरफान लाला, राकेश वर्मा, के.के.रिछारिया, तुलसी राजकुमार राठौर, कमलेश चाण्डक, भगत सिंह तोमर, धीरज ठाकुर, सुरेश ठाकुर , देवीसिंह तँवर, आसिफ अंसारी, असरफ अली, विनीत गोयल, हरी मेवाड़ा, मनीष मेवाड़ा, लक्की सक्सेना, गजराज परमार, देवेन्द्र चौधरी, राधेश्याम गुर्जर, घनश्याम जांगड़ा, महेश मुंदीखेड़ी, नरेन्द्र कुशवाहा, भोलाराम त्यागी, दशरथ सिंह, अनिल सेन, रामनारायण पाटीदार, भंवरलाल पाटिल, गुलाब वर्मा, मांगीलाल पटेल, उदम ठाकुर, भंवरलाल ठाकुर, बनेसिंह वर्मा, जोधाराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।