Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

एसपी ने लगाई कानून व्यवस्था, त्यौहारों की तैयारी को लेकर अफसरों की क्लास

वर्चुअल बैठक लेकर सभी एसडीओपी, थाना प्रभारियों को दिए निर्देश, सेवानिवृत्ति पर हुई विदाई, चयनित आरक्षकों को दी ज्वाइनिंग

सीहोर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की वर्चुअल बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों को लेकर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी थानों द्वारा कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराया जाए। यातायात नियमों का पालन सहित आगामी त्यौहारों को लेकर बेहतर पुलिसिंग की जाए, ताकि किसी तरह की घटना, दुर्घटनाएं न हों। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने यातायात नियमों को लेकर निर्देश दिए कि वाहन की सर्विसिंग, वाहन के ब्रेक, टायरों की जांच, वाइपर की जांच, लाईटस चालू हो, धीमी गति में चले, सुरक्षित दूरी बनाए, जल भराव की स्थिति में पुल, पुलिया पर वाहन न चलाएं, ओव्हर स्पीडिंग ना करें, यातायात नियमों का पालन करें। एसपी ने शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को विदाई भी दी तो वहीं चयनित आरक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर ज्वाइनिंग भी कराई।
ये भी दिए दिशा-निर्देश
– शासन के निर्देशानुसार 1 से 7 जुलाई से मध्य सभी इकाईयों में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होना है। इस दिशा में सभी अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए जनमानस को भी जागरूक करें।
– मोहर्रम की तैयारी हेतु रूट व्यवस्था देखना, सभी स्थानों पर व्यवस्था लगाना, प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित करने तथा इनके वॉलेंटियर तैयार करवाकर आवश्यकता अनुसार उपयोग लेने के निर्देश दिए गए।
– सावन में कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना, कुबेरेश्वरधाम में आयोजित होने वाले गुरू पूर्णिमा महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए रूट व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था करना।
– सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें एवं आगामी रैकिंग को देखते हुए विशेष तौर से जो लंबे समय से लंबित शिकायते हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित करें। इस दौरान एएसपी सुनीता रावत, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, प्रभारी जिला विशेष शाखा भी शामिल रहे।
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 6 शासकीय सेवकों को दी विदाई-
जिले में पुलिस विभाग से 6 शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गई। इस दौरान एसपी कार्यालय के सभा गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने माला पहनाकर सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को शाल, श्रीफल, उपहार, प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया एवं प्रमाण पत्र दिए। सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में शंभू सिंह राजपूत, जयभान सिंह रधुुवंशी, नारायण सिंह मीणा, रामनारायण धुर्वे, वीरेंद्र सिंह यादव और मोहम्मद ईशाक खान हैं।
चयनित आरक्षकों को दी ज्वाइनिंग, बांटे प्रमाण-पत्र-
सीहोर में आरक्षक पद पर नव चयनित कुल 55 आरक्षक आवंटित हुए हैं, जिसमें से कुल 48 नव नियुक्त आरक्षक 32 पुरुष एवं 16 महिला शामिल हैं। इन चयनित आरक्षकों ने विधिवत रूप से नव नियुक्ति पर पुलिस लाइन सीहोर में ज्वॉइनिंग दी। सभी 48 नव नियुक्त आरक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में उपस्थित हुए, जहां पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा सभी से परिचय प्राप्त किया गया एवं विभाग में ज्वाइनिंग हेतु स्वागत किया गया। इस दौरान एसपी ने सभी को ज्वॉइनिंग प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सभी नव आरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण, पुलिसिंग, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, तकनीकी विषय जैसे सीसीटीएनएस, ई-विवेचना, ई-साक्ष्य, साइबर आदि विषयों को गंभीरता से सीखने हेतु बताया, ताकि एक मॉडल और स्मार्ट पुलिस फोर्स का निर्माण किया जा सके। इसके अतिरिक्त जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ सेवा करने एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से दक्ष रहने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में सेवा का अर्थ सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि आमजन में विश्वास बनाए रखना भी है। नव नियुक्त आरक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर भेजा जाएगा, जहां वे कानून, अनुशासन एवं आधुनिक पुलिसिंग की बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर एएसपी सुनीता रावत, रक्षित निरीक्षक सीहोर उपेंद्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत, सूबेदार अजय भिरे तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button