रेहटी पुलिस ने नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

रेहटी। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में गुम हो रहे नाबालिक बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिए गए निर्देश, एएसपी सुनीता रावत, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालिका को बरामद करके परिजनों के सुपुर्द किया है। जानकारी के अनुसार रेहटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 9 जुलाई 25 को फरियादी की नाबालिग लड़की माता-पिता के डाटने पर घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे ने तत्काल एक टीम उनि भावना यादव के नेतृत्व में गठित की। उक्त प्रकरण में नाबालिक बालिका की तलाश के लिए सायबर सेल सीहोर की मदद भी ली गई। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से नाबालिक बालिका को बुधनी से बरामद कर परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि भावना यादव, धर्मसिह वर्मा, अभिषेक यादव, रविन्द्र जाट, सायबर सेल सीहोर की सराहनीय भूमिका रही।