Newsआष्टाइछावरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में सीहोर नगर पालिका सिरमौर, हासिल किया दूसरा स्थान, कांग्रेस ने उठाए सवाल

- स्वच्छता में देश में छटवां स्थान एवं नगर पालिका कैटेगिरी में किया देश में दूसरा, प्रदेश में पहला स्थान हासिल

सीहोर। नगरवासियों को यह खबर खुशी देने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि सीहोर नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में लंबी झलांग लगाते हुए देश में 6वां स्थान हासिल किया है। गत वर्ष सीहोर नगरपालिका 50वें स्थान पर थी, लेकिन इस बार सिरमौर बन गई। इसी तरह नगर पालिका कैटेगिरी में सीहोर नगर पालिका ने देश में दूसरा एवं मध्यप्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजे पिछले दिनों घोषित किए गए थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि अब सीहोर नगरपालिका को देश में नंबर एक बनाने की तैयारी है। यह नतीजे सीहोर नगरवासियों की पहल एवं उनकी सूझ-बूझ का परिणाम है। यह नतीजे नगरवासियों के कारण ही आए हैं।
अलग-अलग कैटेगिरी में हुआ था सर्वेक्षण-
स्वच्छता सर्वेक्षण अलग-अलग स्तर पर किया गया था। इसमें ऑनलाइन और भौतिक सत्यापन, टीम का सर्वे और नागरिकों के फीडबैक भी शामिल थे। सीहोर शहर की रैंकिंग में सुधार हुआ है और देश में स्वच्छता के मामले में छटवां और नगर पालिकाओं की तालिकाओं में दूसरा स्थान के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिम्मेदार शहरवासियों के सहयोग से इस बार देश में नगर पालिका ने स्वच्छता के साथ अन्य बुनियादी समस्याओं का समाधान किया और 3 स्टार रैटिंग के साथ वाटर प्लस सीहोर को हासिल हुआ है।
मनाई खुशियां, दी एक-दूसरे को बधाई-
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित सीएमओ व पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासियों ने खुशियां मनाई और एक-दूसरे को बधाई भी दी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि स्वच्छता मित्रतों की मेहनत के अलावा शहरवासियों की जागरूकता के कारण रैंकिंग में सुधार हुआ है। हम सभी के प्रयासों से आने वाले दिनों में शहर को नंबर एक बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की कवायद को शुरू कर दिया गया था, उसका परिणाम है कि हमारे इस संकल्प में समस्त पार्षद, नगर पालिका का अमला और क्षेत्रवासियों का साथ मिला है, जिससे हम स्वच्छता के इस मापदंड में आगे हैं और हमारा सबका सामूहिक प्रयास रहेगा, शहर महानगर की तर्ज पर विकास करें।
कचरा गाड़ियों से घर-घर जाकर हुआ कचरा कलेक्शन-
कचरा गाड़ियों से घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन करने एवं कूड़ाघर और नालियों की नियमित सफाई का क्रम अनवरत जारी रहा। इसके अलावा सैकड़ाखेड़ी मार्ग, पुराना हाईवे, टाउनहाल के सामने, नदी चौराहा आदि स्थानों को युद्धस्तर पर सुंदर बनाने के सकारात्मक प्रयास किए गए। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का निरंतर विशेष सफाई अभियान चला रहे। काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आगामी समय में व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए प्लान तैयार कर काम किया जाएगा। नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी का कहना है कि हमने लक्ष्य बनाया है, जिस पर हम लगे हुए थे। गत वर्ष हमारी रैंकिंग 50वें स्थान पर थी। सभी समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया था, जो जरूरी मापदंड होते हैं, उन पर कार्य किया। चारों तरफ कार्य चल रहे हैं, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है।
देश में नगर को नंबर वन बनाने की तैयारियां शुरू-
नगर पालिका के सीएमओ सुधीर कुमार ने कहा कि देश में नगर को नंबर एक आने के लिए आज से ही तैयारियों को शुरू करना होगा, स्वच्छता एक दिन का काम नहीं है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए। सभी दरोगा एवं डोर-टू-डोर चालकों को सफाई के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अब शहर में कोई भी कचरा सड़क पर या नाली में डालते पकड़ा गया तो संबंधित के विरुद्ध अर्थदंड की चालानी कार्रवाई स्थल पर ही सफाई दरोगा द्वारा की जाएगी। दो से तीन वार एक ही व्यक्ति के विरुद्ध अर्थदंड की कार्रवाई होती है तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध न्यूसेस की धारा 133 के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की और कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर भेजा जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि निर्माणधीन कार्यों का मटैरियल सड़क किनारे इकट्ठा ना करे। कार्य पूर्ण होने पर पूर्ण सफाई की जवाबदारी निर्माणाधीन व्यक्ति की होगी अन्यथा चालानी कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका सीहोर द्वारा सभी नागरिकों से आग्रह है कि अपने घरों का कचरा सड़क पर या नाली में नहीं डाले, केवल डोर-टू-डोर वाहन में ही कचरा डाले आपका एक कदम नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बना सकता है।
स्वच्छता के लिए सफाई कर्मचारियों ने की कड़ी मेहनत, नागरिकों ने दिया साथ: सुदेश राय
विधायक सुदेश राय ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका सीहोर के देश में नंबर 6 और प्रदेश में नंबर 1 पर आने पर नागरिकों, नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, सीएमओ सुधीर कुमार, स्वच्छता सभापति पार्षद मुकेश मेवाड़ा और समस्त पार्षदों, सफाई कर्मचारी, दरोगा और पूरी टीम को बधाई शुभकामनाएं दी हैं। विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान शहर से लेकर गांव तक पहुंच चुका है। हर नागरिक अपने आसपास स्वच्छ और साफ वातावरण चाहता है। नगर पालिका परिषद सफाई कर्मचारियों सहित पूरी टीम का इस बड़ी उपलब्धि प्राप्त करने में बड़ा योगदान रहा है। विधायक राय ने कहा कि शहर के नागरिकों के सहयोग के बिना इतनी बड़ी उपलब्धि मिलना काफी मुश्किल था। शहर के सभी 35 वार्डों के नागरिकों ने भी इसमें तन-मन- धन से सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर पालिका, नगर निगम को विभिन्न कैटेगरी में बांटकर केंद्रीय टीम द्वारा गोपनीय सर्वे कराकर पारदर्शिता के साथ स्वच्छ नगर शहर के लिए नंबर दिए जाते हैं। विधायक सुदेश राय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में भी ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाते हैं। स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है। सरकारी और गैर सरकारी विभिन्न संगठन स्वयंसेवी संस्थाएं इस जनहित के कार्य में लगी हुई है।
इधर कांग्रेस ने उठाए सवाल, झूठी वाहवाही बटोर रही नगरपालिका-
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2025 में सीहोर नगरपालिका को प्रदेश में प्रथम और देश में द्वितीय स्थान मिलने पर जश्न मनाया जा रहा है, जिसे लेकर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने सीहोर नगर पालिका के नतीजों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सीहोर नगर में जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं, नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है, खुली नालियों के कारण मच्छर-मक्खी पनप रहे हैं, जिनसे कई बीमारियां फैल रही हैं और सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा से सभी वाकिफ हैं, लेकिन फिर भी सीहोर नपा द्वारा स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान पर रहना समझ से परे है। ये इस रैंकिंग प्रणाली की विश्वसनीयता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। पंकज शर्मा ने कहा कि सीहोर नगरपालिका कार्यालय के मुख्य गेट के पास ही इतनी अधिक गंदगी है कि उसे देखकर ही पूरे नगर की स्थिति को समझा जा सकता है। वहां स्वयं नगरपालिका के कर्मचारी ही पान, गुटखा, तंबाकू खाकर थूकते हैं और नपा के स्वच्छता अभियान को पलीता लगाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Test IQ na 90% ludzi nie potrafi określić Zadziwiająca gra logiczna: złap złodzieja na zdjęciu w 13 sekund Oszalałeś Szukając Ukrytej Liczby: Iluzja Optyczna, którą Wszyscy widzą sowy, a