शिक्षक का कारनामा, जपं द्वारा हटाए गए स्व-सहायता समूह से बनवाता रहा भोजन, नवीनीकरण भी करवाया

सीहोर। जिले के स्कूलों में आए दिन शिक्षकों के नए-नए कारनामें सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में अब बरखेड़ा हसन संकुल केंद्र की प्राथमिक शाला हीरापुर में पदस्थ शिक्षक सईद खां का भी एक कारनामा सामने आया है। इसमें शिक्षक सईद खां ने जनपद पंचायत द्वारा हटाए गए किरण स्व-सहायता समूह की फर्जी रिपोर्ट पेश करके उससे मध्यान्ह भोजन बनवाता रहा और लाखों रूपए का आर्थिक लाभ भी पहुंचाया। इतना ही नहीं शिक्षक सईद खां ने सिस्टम की आंखों में धूल झोंककर किरण स्व-सहायता समूह के कार्य का नवीनीकरण भी करवा दिया। जब यह मामला उजागर हुआ तो आनन-फानन में एसएमसी की बैठक बुलाई गई एवं प्रस्ताव पारित करके किरण स्व-सहायता समूह को हटाने की कार्रवाई की गई है। इस मामले में बीआरसी द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर के पास भेजा गया है। अब कलेक्टर द्वारा मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बरखेड़ा हसन संकुल केंद्र की प्राथमिक शाला हीरापुर में पदस्थ शिक्षक सईद खां ने जनपद पंचायत के आदेश को दरकिनार करके किरण स्व-सहायता समूह को लाभ पहुंचाया। कार्यालय जनपद पंचायत सीहोर के आदेश क्रमांक/278/जपं/एमडीएम/2024 द्वारा 23 जनवरी 2024 को समूह को गुणवत्ताहीन भोजन देने के कारण स्कूल और आंगनवाड़ी से हटा दिया था। इसके बावजूद शिक्षक ने झूठी रिपोर्ट बनाकर समूह को काम पर बनाए रखा। 7 जनवरी 2025 को जनपद पंचायत ने फिर से पत्र जारी कर समूह को हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद भी 19 फरवरी 2025 को शिक्षक सईद खां ने हस्तलिखित झूठा पालन प्रतिवेदन दिया कि भोजन एसएमसी द्वारा बनाया जा रहा है, जबकि किरण समूह ही भोजन बना रहा था। 3 जून को संस्था प्रभारी ज्योति राजोरिया जब हीरापुर स्कूल पहुंचीं, तब सईद खां ने उन्हें बताया कि भोजन का कार्य किरण समूह ही कर रहा है। इसी आधार पर समूह के अनुबंध पर हस्ताक्षर करवा लिए और बच्चों को भोजन देना शुरू कर दिया।
समूह को हटाया तो दी प्रभारी को धमकी-
बाद में जब शिकायतें बढ़ीं तो जनपद पंचायत ने तीसरी बार पत्र भेजकर समूह को न हटाने पर जवाब मांगा, तब प्रभारी ज्योति राजोरिया को पूरे मामले की जानकारी हुई। उन्होंने 13 जुलाई को एसएमसी की बैठक बुलाकर समूह को हटा दिया। इसके बाद समूह संचालकों ने प्रभारी के खिलाफ झूठी शिकायतें करना शुरू कर दीं। उन्हें धमकियां भी दी गई।
ये बोले जिम्मेदार
जनपद पंचायत द्वारा पत्र जारी होने के बाद भी संस्था प्रभारी द्वारा किरण स्व सहायता समूह से भोजन बनवाना जारी रखा गया। अधिकारियों द्वारा की गई जांच में जो अनियमितताएं पाई गई हैं उसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोषी तत्कालीन संस्था प्रभारी से रिकवरी करने के आदेश दिए गए हैं।
– अशोक वर्मा, बीआरसीसी सीहोर
प्राथमिक शाला हीरापुर में पदस्थ शिक्षक सईद खां द्वारा गड़बड़ी करके मध्यान्ह भोजन का कार्य किरण स्व-सहायता समूह द्वारा करवाया गया है। जांच में शिक्षक सईद खां की गड़बड़ियां सामने आई थीं। इसके बाद मामले में जांच प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भेजा गया है।
– संजीव दुबे, संकुल प्रभारी, बरखेड़ा, सीहोर