आष्टा में कॉलोनाइजर ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी

आष्टा। अवैध जमीन माफिया एवं भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों को भी अब धमकियां मिल रही हैं। ऐसा ही मामला सीहोर जिले के आष्टा में सामने आया है। यहां पर अवैध तरीके से काम कर रहे एक कॉलोनाइजर ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है। जानकारी के अनुसार सोहन श्रीवास्तव दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता हैं, जिन्होंने पार्वती थाना, एसडीओपी आष्टा सहित पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गुहार लगाई है कि आष्टा निवासी कालोनाइजर परवेज अली पिता जावेद अली ने एक समाचार प्रकाशित करने पर बीच चौराहे पर गालौच करते हुए जान से मरवाने की धमकी दी। श्रीवास्तव ने आवेदन में लिखा है कि 6 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे अलीपुर चौराहे से जब वे अपने घर जा रहे थे, तभी परवेज अली एक व्यक्ति के साथ स्कूटी पर आया और धमकी देते हुए गालियां देने लगा एवं कहा कि मेरे नाम से कोई समाचार मत लगा देना। आज तो छोड़ रहा हूं, अगर अगली बार कोई भी खबर लगाई तो ऐसी जगह ले जाकर मरवा दूंगा कि पुलिस को तो क्या पुलिस के बाप को भी तेरी लाश नहीं मिलेगी। उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेरे साथ या परिवार के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार परवेज अली होगा।
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई-
सोहन श्रीवास्तव ने 7 जुलाई को पार्वती थाने में आवेदन दिया था, लेकिन 17 जुलाई तक पार्वती थाने की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान लगता है कि कहीं न कहीं पुलिस किसी के दबाव में कार्यवाही तो नहीं रोक रही? जब 18 जुलाई को सोहन श्रीवास्तव अपने पत्रकार साथियों के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर से मिले, तब उन्होंने पार्वती थाना प्रभारी को फोन पर कथन लेकर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सोहन श्रीवास्तव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 6 जुलाई को मुझे कालोनाइजर परवेज अली ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, क्योंकि मैंने उसके खिलाफ एक खबर लगाई थी।