Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीसीहोर

विधायक बने ’नायक’, बोले- अस्पताल की व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो सीएम से करूंगा शिकायत

- सीहोर में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई, विधायक ने दी डॉक्टरों एवं अन्य जिम्मेदारों को चेतावनी

सीहोर। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा आवाज उठाने वाले सीहोर विधायक सुदेश राय रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस बार नायक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने सिविल सर्जन सहित अन्य डॉक्टरों एवं अन्य स्टॉफ को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरूरत नहीं हुई तो अब वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से ही जाकर करेंगे। विधायक ने यह भी कहा कि यदि अब अस्पताल में गंदगी हुई, अव्यवस्थाएं फैली तो वे किसी का भी सपोर्ट नहीं करेंगे। यहां बता दें कि सीहोर विधायक सुदेश राय इससे पहले भी कई बार अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर यहां के स्टॉफ को लताड़ लगा चुके हैं। वे कई बार यहां के औचक निरीक्षण भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरूस्त होती नजर नहीं आ रही हैं। आए दिन जिला अस्पताल के जिम्मेदारों की कारगुजारियां जहां सामने आती है तो वहीं मरीजों को भी यहां पर परेशान होना पड़ता है। इस बार विधायक नायक के रूप में नजर आए।
कलेक्टर ने भी दिए निर्देश-
कलेक्टर बालागुरू के. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक सुदेश राय, समिति के सदस्य अखिलेश राय सहित अन्य सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला चिकित्सालय के आय एवं व्यय के ब्यौरे की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय से गर्भवती महिलाओं को रेफर किए जाने की प्रक्रिया का ऑडिट किया जाए और आवश्यकता होने पर ही गर्भवती महिलाओं को रेफर किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ऑडिट कर यह सुनिश्चित करें कि बिना वजह गर्भवती महिलाओं को रेफर नहीं किया जाए, ताकि मरीजों को परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल, लिफ्ट, बिजली व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए और मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
मरीजों को नहीं होना पड़े परेशान, ऐसी व्यवस्थाएं बनाएं-
कलेक्टर बालागुरू के. ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों के लिए पर्याप्त काउंटर संचालित किए जाएं, ताकि मरीजों को ज्यादा देर तक लाइन में नहीं लगना पड़े और उन्हें त्वरित एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अस्पताल के सभी कर्मचारियों और स्टॉफ को निर्देशित करें कि वे मरीजों से संवेदनशील व्यवहार करें और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों के भोजन तथा जलपान के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों को वेतन समय पर प्रदान किया जाए, ताकि सेवाओं में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। बैठक में विधायक सुदेश राय ने भी संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विधायक सुदेश राय, कलेक्टर बालागुरू के. तथा अखिलेश राय ने सीहोर जिला अस्पताल के लिए सीएसआर एक्टिविटी के तहत सहायता देने वाले आईडीबीआई बैंक, अनब्रेको इंडस्ट्री जताखेड़ा एवं आईटीसी चौपाल सागर के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में राजकुमार गुप्ता, सीएमएचओ सुधीर डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता, नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार, डीपीओ ज्ञानेश खरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Wyzwanie matematyczne: 14 + 14 Upiorna" iluzja optyczna: tajemnica, której tylko Genialni ludzie znajdą bociana w mgnieniu oka: oryginalne złudzenie Test IQ: znajdź 3 różnice Nieliczni wybrańcy: znajdź różnice na zdjęciach księżniczek Szybki test IQ: czy tylko geniusze mogą rozwiązać tę Tylko prawdziwy detektyw znajdzie 3 różnice: Szybki test IQ: znajdź rażący błąd na zdjęciu