सीहोर जिले के सुदोन गांव में हनुमान मंदिर की मूर्ति खंडित, तनाव का माहौल
शाहगंज पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ा

सीहोर। थाना शाहगंज अंतर्गत ग्राम सुदोन में शनिवार सुबह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई, जहां गांव के हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की।थाना शाहगंज पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जुलाई की सुबह मंदिर में मूर्ति खंडित होने की सूचना प्राप्त होते ही अपराध क्रमांक 245/25, धारा 196 और 298 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में ग्राम सुदोन निवासी विशाल पिता स्व. गेंदालाल भलावी (उम्र लगभग 20 वर्ष) को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि इस मामले में अग्रिम विवेचना जारी है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया था, लेकिन प्रशासन की सक्रियता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। एसडीओपी रवि शर्मा का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना न दोहराए।