Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सकल हिन्दू समाज ने आरोपी महेश यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

- सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में हथियार लेकर पुजारी को जान से मारने की धमकी को लेकर है आक्रोश

सीहोर। नगर के प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर के पुजारी को मंदिर में घुसकर धमकाने एवं जान से मारने वाले आरोपी महेश यादव के खिलाफ सकल हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। इसको लेकर लगातार सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। अब सकल हिन्दू समाज द्वारा एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। इसमें मांग की गई है कि आरोपी महेश यादव के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में अपराधियों के हौंसले ऐसे बुलंद न हों।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट में तेज बारिश के मध्य शहरवासियों के अलावा सकल हिन्दू समाज और सामाजिक संगठनों ने लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र प्राचीन गणेश मदिर में हथियार के दम पर पुजारी को जान से मारने की धमकी के अलावा गाली-गालौज करने वाले आरोपी महेश यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 119, 300, 302 का इजाफा करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर इन धाराओं का इजाफा नहीं किया तो प्रदेश के हर जिले में इस मामले को लेकर सकल हिन्दू समाज आंदोलन करेगा। इस आंदोलन में प्रदेश ही नहीं देश के पुजारी संघ, संत समाज, करणी सेना, विश्व हिन्दू परिषद और सभी धार्मिक और सामाजिक संगठन शामिल रहेंगे। इसको लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। ज्ञापन का वाचन डॉ. गगन नामदेव ने किया और यहां पर आए सभी संगठनों और क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने किया।
ज्ञापन का वाचन करते हुए यहां पर उपस्थित शहरवासियों ने बताया कि शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में शनिवार दोपहर में दिनदहाड़े हथियार के दम पर पुजारी के बेटे, सेवक से गाली-गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आरोपी को सख्त सजा देने की मांग जोर-शोर से उठ रही है। इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लिए सकल हिन्दू समाज के साथ बैठक कर न्याय की मांग की है। पीड़ित परिवार से नगर पुरोहित चिंतामण गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पृथ्वी बल्लभ दुबे के पक्ष में सनातन धर्म के सभी समाज एकजुट हैं और उनका कहना है कि आरोपी महेश यादव के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस ने महज जमानती धाराओं में केस दर्ज किया है, जबकि आरोपी मंदिर प्रांगण में जान से मारने के इरादे से आया था और वीडियो में उसने जो घटना की वह साफ दिख रहा है। ये हमला हम पर नहीं सकल सनातन पर हुआ है। आज देश में पुजारी जो धर्म के लिए सदैव तत्पर रहता है वो सुरक्षित नहीं है तो कौन सुरक्षित रहेगा। शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर क्षेत्र ही नहीं देश में करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। आरोपी महेश यादव के खिलाफ जनाक्रोश व्याप्त है। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रमुखता से दिखाई दे रहा है, क्षेत्र में इस तरह की घटना हो गई है और आरोपी पर साधारण कार्रवाई हुई है।
शहर में अनेक स्थानों पर हुआ बैठक का आयोजन-
इस मामले को लेकर शहर के अनेक स्थानों पर बैठक का आयोजन किया गया। शहर के खजांची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें तय किया गया कि सभी शहर के सामाजिक संगठन और समाज के लोग ज्ञापन देंगे। इसलिए सभी के द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है। ज्ञापन में आरोपी महेश यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 119, 300, 302 का इजाफा करने की मांग की है। आरोपी के खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की जाए की आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति मंदिर में और पुजारियों के खिलाफ इस तरह की हरकत करने से भी डरें। इस तरह की मांग हम सभी शहरवासी करते हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी भी की एवं आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Letná horúčava a mačky: Prečo je studená podlaha život zachraňujúcou Tajomstvo dokonalého vzťahu: Ako sa spriateliť